एमपीयूएटी दीक्षान्त समारोहः राज्यपाल करेगें अध्यक्षता

Описание к видео एमपीयूएटी दीक्षान्त समारोहः राज्यपाल करेगें अध्यक्षता

एमपीयूएटी दीक्षान्त समारोहः राज्यपाल करेगें अध्यक्षता
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का अठारहवीं दीक्षान्त समारोह 21 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के माननीय राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे करेंगे। इस दीक्षान्त समारोह में माननीय राज्यपाल अकादमिक वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण 938 स्नातक, 181 निष्णात व 62 विद्यावाचस्पति अभ्यर्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे। तदुपरांत माननीय राज्यपाल विद्यावाचस्पति अभ्यर्थियों तथा विभिन्न संकायों के प्रतिभावान योग्य 42 विद्यार्थियों को पदक प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सुश्री ए वितोली चिशी, निष्णात (कृषि अभियांत्रिकी) प्रसंस्करण एवं खाद्य अभियांत्रिकी को चांसलर्स गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

इस दीक्षान्त समारोह में प्रख्यात वैज्ञानिक व असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट के पूर्व कुलपति डॉ. अमर नाथ मुखोपाध्याय दीक्षान्त उद्बोधन प्रदान करेंगे।

माननीय राज्यपाल इस दीक्षान्त समारोह में भाग लेने हेतु 20 दिसम्बर, 2024 को सांय उदयपुर पहुँचेगे तथा 21 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11.15 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार, डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सामने पहुँचेगे जहाँ कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक उनकी आगवानी करेंगे तथा एन.सी.सी. कैडेट्स उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत उपरांत माननीय राज्यपाल महोदय एकेडमिक प्रोसेशन के संग सभागार में पधारेगे जहां दीक्षान्त समारोह संचालित किया जाएगा। कुलाधिपति जी के शुभारंभ उद्घोष के उपरांत कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक विश्वविद्यालय का एक वर्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। तदुपरांत माननीय कुलाधिपति 1181 उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा, उपाधियां तथा पदक प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में एक विशिष्ठ आयोजन के अंतर्गत विश्वविद्यालय की विगत दो वर्षों में अर्जित उपलब्धियों तथा नेतृत्व द्वारा दिए गए प्रेरक व दूरदर्शी व्याख्यानों पर आधारित दो प्रकाशनों का माननीय राज्यपाल महोदय के कर कमलों से विमोचन किया जाएगा। तदुपंरात माननीय राज्यपाल विद्यार्थियों व संकाय को अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का विधिवत समापन माननीय राज्यपाल की घोषणा से होगा।

इस दीक्षांत समारोह हेतु सभी योग्य अभ्यर्थियों को यथा-समय सूचना प्रेषित कर दी गई थी तथा विश्वविद्यालय को लगातार उनका अभिस्वीकृति प्राप्त हो रही है। इस समारोह में एकरूपता व सादगी को ध्यान में रखते हुए सभी से सफेद / क्रीम गणवेश में आने का अनुरोध किया गया है। समारोह से एक दिन पूर्व सभी विद्यार्थी अपने संकाय से संबंधित बेंज व उपरणा प्राप्त कर सकेंगे तथा पूर्वाभ्यास में सम्मिलित होगें जिससे 21 दिसम्बर को आयोजित मुख्य समारोह निर्बाध संपन्न हो सके।

इस दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी तैयारियां श्री सुधांशु सिंह, कुलसचिव, डॉ. लोकेश गुप्ता, समारोह समन्वय व डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा डॉ. राम हरी मीणा, परीक्षा नियंत्रक के निर्देशन में पूरी की जा रही है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке