मन का अंधेरा दूर करो

Описание к видео मन का अंधेरा दूर करो

माँ शारदे की अनंत कृपा दृष्टि का महान संयोग है कि साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल मंच ने मुझे प्रवर्तन का शुभ अवसर प्रदान किया है। मैं हृदयतल से मंच का आभार व्यक्त करती हूँ।

हमारे मन में सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही ऊर्जा होती है।ये हमारा दायित्व है कि हम अपने हृदय में आशा का दीप जलाये, दया, प्रेम करुणा,ममता से जीवन में जो भी निराशा का अंधेरा है, उसे हटाए, क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा चुम्बकीय है, वो हमारे इर्द-गिर्द घूमती रहती है,कई लोग इससे ग्रस्त हो जाते हैं और धीरे-धीरे उनके जीवन में, मन में अंधेरा छाने लगता है, अच्छे जीवन के लिए इसे दूर करना बेहद जरूरी है। ईश्वर की आराधना, योग, ध्यान,सूरज से दोस्ती,अपने सत्कर्मों से इसे दूर किया जा सकता है। आज का यह विषय अद्भुत है, इस पर सभी कलमकार ऐसे गीत का सृजन करें कि निराशाजनक व्यक्तियों के दिल में आशा का संचार हो जाए।

"मन का अंधेरा दूर करो" विषय पर एक सार्थक गीत का प्रयास किया है, अगर आपको पसंद आया है तो लाइक और कमेन्ट अवश्य करें और हाँ शेयर करना न भूले।

मेरे इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और बेल बटन दबाये।

मधु भूतड़ा 'अक्षरा'
गुलाबी नगरी जयपुर से

#ekpehalbymadhubhutra #EkPehal #sahityasangam #sahitya #sahityakar #maheshwarisahitykar

Комментарии

Информация по комментариям в разработке