आवास सहायता योजना- आवेदन जमा करने में अब कोई डाउट नहीं. सब प्रश्नों के उत्तर. AAWAS SAHYATA YOJNA

Описание к видео आवास सहायता योजना- आवेदन जमा करने में अब कोई डाउट नहीं. सब प्रश्नों के उत्तर. AAWAS SAHYATA YOJNA

इन दिनों अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी साथियों के आवास सहायता योजना के आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा हो रहे हैं.
आपको इसके पहले भी दो वीडियो के माध्यम से आपके अपने करियर एडवाइज़ चैनल ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी थी.
अभी भी कुछ विद्यार्थियों के मन में कुछ जिज्ञासाएं हैं.

आवास योजना को लेकर विद्यार्थियों द्वारा दो पश्न खासकर पूछे जा रहे हैं/
इनमें भी जो प्रश्न अधिकतम पूछा जा रहा है वो यह है कि क्या हमें कोर्ट से नोटरी करवाना है.
दूसरा प्रश्न यहाँ है कि क्या पुलिस थाने जाना है और वहां से कोई दस्तावेज लाना है?

उनके समाधान के लिए यह वीडियो प्रस्तुत है. इसके बाद अब कोई डाउट या कोई संदेह नहीं रह जाएगा....
आप चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिये. अब यह चैनल आपकी हर कदम पर सहायता करेगा. शीघ्र ही इस पर कोर्स के वीडियो भी आने लगेंगे.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке