Bihar Transfer Posting | Insights from Krishna’s Teachings on Duty and Change #teacherlife #ytshorts
Lyrics :
Inspired by Krishna ki chetavani , Writer Unknown (I didn't wrote)
वर्षों तक जनगणना में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
नियोजित आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।
शिक्षा की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
शिक्षको को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
सिद्धार्थ शिक्षा विभाग में आये,
नीतीश का संदेशा लाये।
दो न्याय अगर तो पंचायत दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल प्रखण्ड के नाम,
रखो अपने जिले तमाम।
हम वहीं खुशी से पढ़ाएंगे,
कोर्ट की शरण मे न जायेगे !!
नीतीश वह भी दे ना सका,
आशीष शिक्षकों की ले न सका,
उलटे, शिक्षकों को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।
नियोजित ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
शिक्षक कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ नीतीश ! बाँध मुझे।
यह देख, देश मुझमें लय है,
यह देख, राज्य मुझमें लय है,
मुझमें विलीन जिला सकल,
मुझमें लय है अनुमंडल सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
निर्माण झूलता है मुझमें।
#BiharTransferPosting
#KrishnaKiChetavani
#BiharNews
#TransferPostingUpdates
#BhagavadGitaWisdom
#KrishnaTeachings
#DutyAndKarma
#SpiritualInsights
#BiharGovernment
#AdministrativeUpdates
#LifeLessons
#KarmaYoga
#SpiritualGuidance
#CurrentAffairs
Информация по комментариям в разработке