पुलिसवाली के कारण हरियाणा - राजस्थान में गहराया विवाद, Narnual डिपो की कई बसों का किया चालान
rajasthan police,haryana police,haryana police fined rajasthan roadways,rajasthan haryana police news,rajasthan haryana police fight,rajasthan police vs haryana police,rajasthan news,haryana police wali rajasthan roadways viral video,rajasthan,haryana fined rajasthan roadways buses,rajasthan roadways buses fined in haryana,rajasthan haryana news,haryana and rajasthan police,rajasthan and haryana police,haryana police news,haryana police vs rajasthan police .rajasthan police,haryana police,haryana police fined rajasthan roadways,rajasthan haryana police news,rajasthan haryana police fight,rajasthan police vs haryana police,rajasthan news,haryana police wali rajasthan roadways viral video,rajasthan,haryana fined rajasthan roadways buses,rajasthan roadways buses fined in haryana,rajasthan haryana news,haryana and rajasthan police,rajasthan and haryana police,haryana police news,haryana police vs rajasthan police,
हरियाणा पुलिस में कार्यरत महिला कर्मचारी से राजस्थान रोडवेज की बस में किराया मांगने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अब राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं। जयपुर व कोटा रूटों पर नारनौल डिपो की 7 बसों के चालान कर दिए गए। वहीं रेवाड़ी डिपो की भी एक बस का जयपुर में चालान किया गया। इसके अलावा जयपुर में हरियाणा रोडवेज की अन्य डिपो की बसों पर ताबड़तोड़ चालान कार्रवाई करते हुए उनको जब्त भी किया है। नारनौल डिपो की अन्य बसों के भी चालान काटे जाने की जानकारी आई . उधर मामले को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने मुख्यालय को अवगत कराया है। हालांकि राजस्थान के रूटों के बसों का संचालन जारी रहेगा।
इस विवाद की शुरूआत राजस्थान रोडवेज के एक परिचालक द्वारा दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर सफर कर रही एक हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी की ओर से किराया नहीं देने पर हुई थी। महिला पुलिसकर्मी को धारूहेड़ा आना था जिसके लिए उसने परिचालक को किराया देने से इनकार कर दिया था। परिचालक ने इ इस विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद से हरियाणा पुलिस की तरफ से गुड़गांव और धारूहेड़ा में राजस्थान रोडवेज की बसों की चालान कार्रवाई शुरू की हुई है। बताया जा रहा है इन तीनों दिन की अवधि में राजस्थान रोडवेज की लगभग 90 से भी अधिक बसों के चालान हरियाणा पुलिस कर चुकी है। इसके अलावा कुछ चालान दिल्ली पुलिस ने भी किए। हरियाणा पुलिस की इस लगातार कार्रवाई के
जवाब में शनिवार को राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए। रविवार को राजस्थान पुलिस ने यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की जिसके कारण अकेले नारनौल डिपो की जयपुर एवं कोटा रूटों पर 7 बसों के चालान किए गए हैं। प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि चालान अन्य शहरों में भी हुए हुए हैं . नारनौल डिपो के सीआई ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि डिपो की बसों का न केवल जयपुर-कोटपूतली अपितु काठूवास टोल पर भी राजस्थान पुलिस ने जांच के लिए रोका है। यह नारनौल डिपो के लिए बड़ी चिंता की बात है क्योंकि राजस्थान में आने वाला काठूवास टोल प्लाजा रेवाड़ी-नारनौल एनएच-11 पर स्थित है जिसका लगभग चार किमी का हिस्सा राजस्थान क्षेत्र में आता है। ऐसे में राजस्थान पुलिस ने यहां पर भी हरियाणा रोडवेज की बसों को जांच के लिए रोका जिससे बसों को गंतव्य पर जाने में समय लग रहा है। साथ ही यात्री भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि काठ्वास टोल पर लंबी दूरी की बसों के चालान काटे गए हैं
Информация по комментариям в разработке