Viral | पुलिस अधिकारी की निर्दलीय प्रत्याशी से अभद्रता, धक्के मारकर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकाला

Описание к видео Viral | पुलिस अधिकारी की निर्दलीय प्रत्याशी से अभद्रता, धक्के मारकर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकाला

Viral | उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पांचवे चरण के हो रहे नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीओ मंझनपुर ने एक निर्दलीय प्रत्याशी से अभद्रता की है। निर्दलीय प्रत्याशी छेददू के ढपली बजाने से सीओ मंझनपुर सत्येंद्र तिवारी का गुस्सा कुछ इस कदर फूट पड़ा की उसने निर्दलीय प्रत्याशी को धक्के मारते हुए बाहर निकाल दिया। इस दौरान सीओ सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि तेरी औकात है अंदर आने की, एक मिनट में तुझे ठीक कर दूंगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले पर कौशांबी पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रेस नोट जारी कर सफाई दी गई है। पुलिस के मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का नामांकन करने के पश्चात निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में डुगडुगी बजाकर नारेबाजी की जा रही थी। उसके ऐसा करने से असहज स्थिति उत्पन्न हो रही थी। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उन्हें कई बार मना किया गया। बावजूद इसके वो नहीं माने। जिस पर सीओ मंझनपुर द्वारा उन्हे परिसर से बाहर निकाल दिया गया। ऐसे में अब सवाल यह है कि अगर निर्दलीय प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया है तो पुलिस ने उस पर कार्रवाई करने के बजाए उसके साथ अभद्रता क्यों की है।

#viral #news18virals #topnews #viralvideo #hindinews #latestnews #election #election2024news #upnews

A brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.

Follow Us:
Website: https://hindi.news18.com/
Facebook:   / news18india  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке