श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा प्रदत्त सम्पूर्ण साधना क्रम | भक्ति मार्ग |

Описание к видео श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा प्रदत्त सम्पूर्ण साधना क्रम | भक्ति मार्ग |

★★★★★ साधना क्रम ★★★★★★
सर्वप्रथम स्नान के उपरान्त स्वच्छ धुले कपडे़ धारण करके अपने पूजन स्थल में स्थापित शक्तियों को प्रणाम करते हुए आसन पर बैठें ! तथा माँ एवं गुरुवर जी तथा अन्य जो शक्तियाॅं आपने स्थापित कर रखी हों, उन सभी शक्तियों के
चित्रों को साफ धुले हुए गीले कपडे़ से (स्नान कराने का भाव लेते हुए) पोंछकर साफ करें एवं लाल कुंकुम का तिलक लगायें तथा पुष्प समर्पित करके अगरबत्ती या धूप और दीप प्रज्जवलित करें ।

यह सम्पूर्ण नित्य साधनाक्रम पूज्य सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा निर्देशित है। पूर्ण नशामुक्त एवं मांसाहारमुक्त जीवन जीते हुए यदि यह क्रम श्री गुरुदेव जी तथा माता भगवती के चरणों में पूर्ण विश्वास एवं श्रद्धा भाव रखकर नित्यप्रति सम्पन्न किया जाये एवं अपने जीवन की विषमताओं एवं न्यूनताओं को दूर करने का सतत प्रयास किया जाये, तो सर्वथा हितकारी एवं पूर्ण लाभप्रद सिद्ध होगा तथा किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में पूर्ण सहायक होगा। यदि किसी के पास बहुत अधिक समय का अभाव हो, तो पूज्य सद्गुरुदेव जी का गुरु मंत्र ‘ ऊँ शक्तिपुत्राय गुरुभ्यो नमः’ एवं माँ के विशिष्ट चेतना मंत्र ‘ ऊँ जगदम्बिके दुर्गायै नमः’ का किसी भी समय एवं किसी भी अवस्था में जाप करते रहना चाहिए।

संपर्क
भगवती मानव कल्याण संगठन
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम
पो.-मऊ, तह.- ब्यौहारी, जिला-शहडोल (म.प्र.)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке