सात जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के औषधालय हुए आरंभ

Описание к видео सात जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के औषधालय हुए आरंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के सात जिलों में औषधालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। जिन सात जिलों में इन औषधालयों का उद्घाटन किया गया, उनमें पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के बच्चों व आश्रितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का फ्लैग ऑफ भी किया। इस अवसर पर श्रमिकों की पुत्रियों को विवाह उपरांत आर्थिक सहायता के चेक भी उन्होंने प्रदान किए। श्री धामी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार, श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए श्रम कानूनों में अनेक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी 13 जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालय बनाए जा चुके हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке