DNS : WHAT WAS Y2K CRISIS ? | क्या था Y2K संकट ?

Описание к видео DNS : WHAT WAS Y2K CRISIS ? | क्या था Y2K संकट ?

DOWNLOAD PDF: https://bit.ly/3fRMH0A
कहते हैं बदलाव प्रकृति का नियम है । लेकिन फ़र्ज़ कीजिये की अगर बदलाव ऐसा हो की पूरी कायनात ही ठप हो जाए सोच कर भी सिहरन हो जाती है लेकिन कोरोना महामारी ने इस बदलाव से भी लोगों को रूबरू करा दिया ।लेकिन इस कोरोना महामारी में भी ठहराव इसलिए महसूस नहीं हुआ क्यूंकि लोगों की जेब के भीतर, घर के भीतर एक पूरी दुनिया समायी है डिजिटल दुनिया । ये दुनिया जो फ़ोन लैपटॉप के ज़रिये आपको ये महसूस नहीं होने देती की आप दुनिया में अकेले है । आपके सारे काम चुटकी बजाते ही हो जाते हैं बिना बहार निकले बिना कतार में खड़े हुए । रोज़ मर्रा की चीज़ों से लेकर मनोरंजन की दुनिया सारी कैद है इस डिजिटल साधन में । तो अंदाजा लगाइये की अगर ये डिजिटल दुनिया ही बंद हो जाये ।चौंक गए लेकिन ये भी हो चूका है साल २००० में । उस साल इस संकट का नाम था Y2K समस्या । Y2K ने सारी दुनिया की संचार क्रान्ति पर एक सवालिया निशाँ लगा दिया था ।Y2K का ज़िक्र आज इस वजह से उठा है क्यूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने सम्बोधन में इस समस्या का ज़िक्र किया था ।

आज के DNS में हम जानेंगे क्या था Y2K और क्यों इसकी वजह से पूरी दुनिया सकते में आ गयी । क्यों इसकी वजह से पूरी दुनिया सोच में पड़ गयी थी और क्या था भारतीयों का योगदान इस संकट को हल करने में ।

VOICE: MAMTA
SCRIPT: ASHUTOSH MISHRA
GRAPHICS: PANKAJ JAIN
EDITOR: PANKAJ BHATNAGAR

Комментарии

Информация по комментариям в разработке