ज्योतिष में समय गणना की सरल और शुद्ध विधि | दिनमान और रात्रि मान निकालना

Описание к видео ज्योतिष में समय गणना की सरल और शुद्ध विधि | दिनमान और रात्रि मान निकालना

ज्योतिष में समय गणना की सरल और शुद्ध विधि (दिनमान और रात्रि मान निकालना)


जन्मपत्रिका का निर्माण करते ज्योतिष में समय की गणना की जाती है। जिसमें घंटा, मिनट, सेकंड को घटी, पल, विपल में बदलना पड़ता है। साथ ही घटी, पल, विपल को घंटा, मिनट, सेकंड में भी परिवर्तित करना पड़ता है।
ज्योतिष में समय गणना बहुत महत्वपूर्ण है। हम लोग समय देखने हेतु जिस घड़ी का उपयोग करते हैं, उसमें घंटा, मिनट, सेकंड में समय दिया गया होता है। जिसकी इकाई (HMS) है। ज्योतिष में समय गणना की इकाई घटी, पल, विपल है जिसे (GVP) पद्धति कहा गया है।
उत्तरायण के सूर्य में दिन क्रमशः बड़े होने लगते हैं और रातें छोटी होती जाती हैं। और दक्षिणायन में इसके विपरीत स्थिति होती है।
जन्म पत्रिका निर्माण में दिनमान तथा रात्रि मान निकालना पड़ता है।
इसको निकालने की सुगम और सटीक पद्धति भी इस वीडियो में बताई गई है।
आशा है ज्योतिष के सभी जिज्ञासुओं को यह वीडियो बहुत ही पसंद आएगा।
यह वीडियो अच्छा लगे तो अपने मित्रों में शेयर भी करें।
वीडियो देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

डॉ आर के पाठक "मयंक"
💐💐👏👏🌹🌹

#jyotishmesamaykigadna #mayankjyotishworld #trending

Комментарии

Информация по комментариям в разработке