हवामहल 1100 खिड़कियों वाला चूरू में-सुराणा हवामहल,चूरू

Описание к видео हवामहल 1100 खिड़कियों वाला चूरू में-सुराणा हवामहल,चूरू

हवामहल तो अपने देखा होगा जो जयपुर में स्थित है जिसमे 5 मंजिल और 365 खिड़किया है
लेकिन एक हवामहल चूरू में भी स्थित है जो सुराणा हवेली हवामहल के नाम से जाना जाता है जिसमे आज से २०० साल पहले 1100 खिड़कियों के साथ तैयार किया गया था जो आज भी अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है...लेकिन आज जरुरत है इस प्रकार की धरोहरों को बचाने की जिससे आने वाली पीढ़ियां भी हमारे पूर्वजों की भव्य जीवन शैली से रूबरू हों..

चूरु अपनी हवेलियों व इनमें स्थित कलात्मक भव्यता के लिए शेखावाटी में अपनी एक अलग पहचान रखता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन हवेलियों में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही है। इन घटनाओं से प्रवासी काफी आहत है। प्रवासियों का मानना है कि चूरू में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं और वह भी चाहते हैं इन हवेलियों का जीर्णोद्धार कर इनको फिर से नया स्वरूप दिया जाए ।लेकिन साथ ही वह इनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है उनका कहना है कि सरकार को इनकी सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाना चाहिए।आइए आज हम आपको ले कर चलते है सुराणा हवा महल,चूरू में

इसी क्रम में त्रिनेत्र tv हमेशा अपनी धरोहर इन हवेलियों और प्रवासियों को प्रोत्साहन हेतु अपना योगदान देता है शेखावाटी की इन धरोहर को बचाने और पर्यटकों तक इनकी भव्यता को पंहुचने में अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहें तो जरूर सम्पर्क करें-
9460555678

Комментарии

Информация по комментариям в разработке