Viral | Showroom पर गोलियों की बौछार, फर्श पर लेट गया दुकानदार, देखें LIVE Firing का खौफनाक Video

Описание к видео Viral | Showroom पर गोलियों की बौछार, फर्श पर लेट गया दुकानदार, देखें LIVE Firing का खौफनाक Video

Viral | चुरू जिले के सुजानगढ़ में 26 अप्रैल को ज्वेलर्स शोरूम में हुई फायरिंग के 3 सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक सीसीटीवी जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश मीणा के अदम्य साहस को देखा जा सकता है, दूसरा वीडियो जिसमें फायरिंग के वक्त शोरूम में मौजूद महिलाओं सहित करीब एक दर्जन कस्टमर दहशत से काटते हुए देखे जा सकते हैं, तीसरा वीडियो उस सड़क का है जहां बेखोफ 4 बदमाशों को फ़ायरिंग करते देखा जा सकता है। पूरा मामला रोहित गोदारा गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां 28 मार्च को जेडीजे ज्वेलर्स शोरूम के प्रोपराइटर पवन सोनी ने सुजानगढ़ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था रोहित गोदारा ने उसे फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मुकदमा दर्ज करवाएं एक महीना भी नहीं हुआ था कि 26 अप्रैल को दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने बेखोफ होकर जेडीजे ज्वेलर्स शोरूम पर 15 राउंड फायर दाग दिए। चारों बदमाश दहशत फैलाने के बाद किसी जघन्य अपराध को अंजाम देते उससे पहले ही जेडीजे ज्वेलर्स शोरूम के प्रोपराइटर की सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल रमेश मीणा के साहस ने बदमाशों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। इधर फायरिंग से शोरूम में मौजूद स्टाफ और महिलाओं सहित अंदर मौजूद कस्टमर दहशत में आ गए, अंदर मौजूद लोगों ने जमीन पर लेट कर अपनी जान बचाई। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है की महिलाएं ज्वेलरी खरीदने में मशगूल है और कुछ ही सेकंड में ताबड़तोड़ फायरिंग से सब सहन जाते हैं। इस पूरे मामले में कांस्टेबल रमेश मीणा की भूमिका अहम रही। कॉन्स्टेबल रमेश ने ना केवल बदमाशों को वहां से भागने पर मजबूर किया बल्कि पकड़े गए एक आरोपी की जान भी लोगों से बचाई। सुजानगढ़ में दो दिन पहले हुई फायरिंग की घटना में अदम्य साहस का परिचय देते हुए कांस्टेबल रमेश मीणा द्वारा बदमाशों पर फायरिंग कर उनको खदेड़ने का विडियो वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि जैसे ही बदमाशों ने फायर खोला, उसके साथ ही कांस्टेबल रमेश मीणा सतर्क हुए और अपनी पिस्तौल निकालकर बदमाशों पर फायर शुरू किया। एक के बाद एक कांस्टेबल रमेश मीणा बदमाशों पर चार-पांच फायर करते हैं और फिर बदमाशों का पीछा करने के लिए निकल जाते हैं और आखिरकार आम लोगों के सहयोग से एक बदमाश तेजपाल को धर दबोच लिया जाता है। बार-बार भीड़ द्वारा बदमाश को गोली मारने के लिए उकसाया गया। लेकिन उसके बावजूद भी रमेश मीणा ने सुरक्षित बदमाश को दुकान में बंद कर लिया। और अपने आला अधिकारियों को संबंध में जानकारी दी। फिलहाल कांस्टेबल रमेश मीणा को प्रमोशन भी मिला है। इस फायरिंग की घटना में रमेश मीणा के बाजू में गोली भी लगी लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

#viral #churunews #rajasthannews #rajasthanpolice #crimenews #firing #jewelleryshowroom #jewelleryshop #caughtoncamera #latestnews #topnews #hindinews #viralvideo #news18virals

A brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.

Follow Us:
Website: https://hindi.news18.com/
Facebook:   / news18india  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке