Kushinagar: 80 साल के Jagdish Khaitan के पास 2600 साल पुराने सिक्के 150 देशों की Currency कहां से आई

Описание к видео Kushinagar: 80 साल के Jagdish Khaitan के पास 2600 साल पुराने सिक्के 150 देशों की Currency कहां से आई

Currency Collection: शौक और जुनून के कई किस्से देखने और सुनने को मिलते रहते हैं.ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जिले से सामने आया है. 80 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की उम्र से विभिन्न देशों के रुपए और सिक्कों का संकलन किया है. शौक इतना चढ़ा की 150 देशों के पुराने सिक्के और रुपयों का संकलन तक कर लिया, वर्तमान में भी पुराने सिक्कों के तलाश में जुटे हुए है. कुशीनगर के रहने वाले जगदीश खेतान ने 150 देशों की करेंसी को सहेजा है. 80 वर्षीय जगदीश खेतान कुशीनगर जिले के छोटे से नगर पंचायत कप्तानगंज से आते हैं. जगदीश खेतान के पास प्राचीन से लाकर मध्यकालीन और आधुनिक सिक्के शामिल हैं. जगदीश खेतान के पास तक्षशिला का 2200 साल पुराना सिक्का, गांधार के 2600 साल पुराने सिक्कों के साथ गुरुमुखी भाषा में राम टका भी शामिल हैं. जार्ज पंचम के समय का एक रुपये का सिक्का और एडवर्ड के समय का एक पैसे का सिक्का भी मौजूद है. जगदीश खेतान के पास छत्रपति शिवाजी, मगध कालीन, राजपूत और मराठा राजाओं के सिक्के भी हैं. कुशीनगर के जगदीश खेतान भारतीय मुद्रा परिषद वाराणसी के सदस्य भी हैं.

#kushinagar #currencycollection #Lokkal

Комментарии

Информация по комментариям в разработке