LIC JEEVAN UMANG MATURITY AND DEATH BENEFITS IN HINDI

Описание к видео LIC JEEVAN UMANG MATURITY AND DEATH BENEFITS IN HINDI

LIC ने कि‍या जीवन उमंग का ऐलान: नए प्‍लान में सौ साल तक कवर और 8 फीसदी सालाना र‍िटर्न
जीवन उमंग पॉलिसी में विघमानता हितलाभ

प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक अगर पॉलिसी में सभी प्रीमियम भुगतान किए गए हैं तो मूलभूत बीमाधन के 8% के बराबर विघमानता हितलाभ प्रत्येक वर्ष देय होगा। प्रथम विघमानता हितलाभ का भुगतान प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत में किया जाएगा और इसके बाद बीमाधारक की मृत्यु या परिपक्वता की तारीख से पहले की पॉलिसी की सालगिरह तक, जो भी पहले हो, प्रत्येक वर्ष के पूरा होने पर भुगतान किया जाएगा।
केवल एक सीमित अवधि 15, 20, 25 या 30 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना है। उसके बाद योजना के तहत पॉलिसी धारक को जीवन बीमा का 8% जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा। इसमें जीवन बीमा कवरेज आजीवन बना रहता है जिसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। यह पॉलिसी 90 दिन के बच्‍चे से लेकर 55 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति ले सकता है। कितने भी सम एशोर्ड की पॉलिसी ली जा सकती है, लेकिन यह 25 हजार के मल्‍टीपल में होना चाहिए। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत अंतिम प्रीमियम भुगतान अवधि के आखिर से 99 साल की उम्र तक हर साल पॉलिसी धारक को एक राशि दी जाएगी।

~-~~-~~~-~~-~
Please watch: "LIC COMBINATION PLAN -6 MARRIAGE EDUCATION PENSION COMBO"
   • LIC COMBINATION PLAN -6 MARRIAGE EDUC...  
~-~~-~~~-~~-~

Комментарии

Информация по комментариям в разработке