चाकसू तेजाजी सर्कल की स्थापना में अपार जन सैलाब और हरिराम किंवाड़ा द्वारा तेजाजी चालीसा का पाठ

Описание к видео चाकसू तेजाजी सर्कल की स्थापना में अपार जन सैलाब और हरिराम किंवाड़ा द्वारा तेजाजी चालीसा का पाठ

सत्यवादी वीर तेजाजी की लीलण घोड़ी के विश्राम स्थल चाकसू में वीर तेजाजी सर्कल बनाए जाने का संकल्प बरसों पहले यहां पर तपस्या करने वाले संतों ने भी लिया था। वीर तेजाजी की सत्यवादिता, न्यायप्रियता, आदर्शवादिता, वचनबद्धता, पर्यावरण संरक्षण , महिला सुरक्षा और सामाजिक समरसता जन-जन के लिए बड़ी प्रेरणा है। चाकसू सर्वजन विकास एवं सामाजिक समरसता समिति के तत्वावधान में यह सर्किल 22 सितंबर 2024 को रविवार आसोज पंचमी को स्थापित हुआ है। जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा और युवा साथियों ने नगर पालिका प्रशासन को इसके समस्त साक्ष्य सहित प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से दिया है, जिसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए यहां पर सर्कल बनाए जाने की सहमति जताई है।
साक्षी में तेजाजी सर्कल स्थापित किए जाने के समय पुलिस के एसीपी सुरेंद्र सिंह चौधरी, तहसीलदार संदीप चौधरी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा पदस्थापित रहे हैं। तेजाजी सर्कल चाकसू पर हजारों लोगों की उपस्थिति में तेजाजी के चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और इसके महत्व प्रासंगिकता और स्थापना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस चाकसू में तेजाजी सर्कल की स्थापना से आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है और मां प्रकृति परमात्मा भी मेहरबान है। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Tejaji Circle Chakasu
Hariram kiwada Chairman JVP Media Group
Live Programme from Tejaji Circle Chakasu

Комментарии

Информация по комментариям в разработке