Hydra Facial Treatment | हाइड्रा फेशियल कैसे किया जाता है और इसके फायदे । Skinaa Clinic

Описание к видео Hydra Facial Treatment | हाइड्रा फेशियल कैसे किया जाता है और इसके फायदे । Skinaa Clinic

#HydraFacial #skinaaclinic

Hydra Facial Treatment | हाइड्रा फेशियल कैसे किया जाता है और हाइड्रा फेशियल के फायदे । Skinaa Clinic

Hydra Facial: हाइड्रा फेशियल क्या है और कैसे किया जाता है? जानें इस फेशियल से त्वचा को मिलने वाले फायदे
हाइड्रा फेश‍ियल क्‍या होता है? हाइड्रा फेश‍ियल से त्‍वचा में नमी पहुंचाई जाती है। इससे त्‍वचा चमकदार और हेल्‍दी नजर आती है। ज‍िन लोगों की त्‍वचा समय से पहले बूढ़ी नजर आती है उनके ल‍िए हाइड्रा फेश‍ियल फायदेमंद है। इससे त्‍वचा साफ तो होती ही है साथ ही इसे पोषण भी म‍िलता है। हाइड्रा फेश‍ियल के बाद चेहरे पर नमी लगभग एक हफ्ते तक रहती है, उसे बाद आप इसे दोबारा करवा सकते हैं। वैसे तो क‍िसी भी उम्र में आप हाइड्रा फेश‍ियल करवा सकती हैं पर एक्‍सपर्ट मानते हैं क‍ि आपको इसे 25 की उम्र के बाद करवाना चाहि‍ए। हाइड्रो फेश‍ियल के दौरान दर्द नहीं होता इसल‍िए आप इसे अपनी सुव‍िधा अनुसार कभी भी करवा सकते हैं। ऐसा नहीं है क‍ि इस ट्रीटमेंट से आप गोरे हो जाएंगे पर त्‍वचा साफ होने के कारण आपको अपनी स्‍क‍िन टोन में अंतर महसूस हो सकता है। ज्‍यादा जानकारी के लि‍ए हमने लखनऊ के चौक इलाके में स्‍थ‍ित फेम‍िना हेयर एंड ब्‍यूटी सैलून की मेकअप आर्टिस्‍ट और ब्‍यूटीश‍ियन एकता श्रीवास्‍तव ने बात की।

hydra facial benefits


हाइड्रा फेश‍ियल क्‍या होता है? (What is Hydra Facial)
हाइड्रा फेश‍ियल में ड‍िवाइस की मदद से पोर्स से डेड सैल्‍स न‍िकाले जाते हैं और एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स सीरम डाला जाता है। हाइड्रा फेश‍ियल की मदद से चेहरे को हाइड्रेशन म‍िलता है। ये स्‍क‍िन को अंदर तक साफ करता है और नमी पहुंचाता है। आप हफ्ते में एक बार इसे करवा सकते हैं। हाइड्रा फेश‍ियल से चेहरे पर मुंहासे, एज‍िंग साइंस और डार्क पैच की समस्‍या दूर होती है। हाइड्रा फेशियल के प्रोसेस में लगभग 30 मि‍नट का समय लगता है। बहुत से लोगों को पहले ही फेश‍ियल के बाद अपनी स्‍क‍िन टोन में बदलाव महसूस होता है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке