मधुबनी बाबूबरही के 29-दलित परिवार बासगीत जमीन के लिये भूख हड़ताल पर

Описание к видео मधुबनी बाबूबरही के 29-दलित परिवार बासगीत जमीन के लिये भूख हड़ताल पर

Ctv Mithila Madhubani 11 Aug 2020
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के सर्रा पंचायत अंतर्गत बलानसेर गांव के 5 दलित लोगों ने कावयाही पुल पर रविवार को आमरण अनशन पर बैठ गए,लेकिन प्रशासन के ओर से प्रयास सार्थक नही हो सका कई ब्यक्ति का स्वास्थ्य भी खराब हो चुका है , अनशन कारियों का कहना था कि ये लोग दलित समुदाय के निर्भूम लोग हैं , वर्ष 1993 में गांव स्थित सरकारी गैरमजरूआ खास 52 विघा जमीन है , जिन्हें उक्त जमीन से 29 दलित लोगों को बासगीत पर्चा दिया गया था , जिसमें प्रति व्यक्ति 10 कट्ठा जमीन का पर्चा मिला था , अनशन कारियों ने कहा है कि पर्चा मिलने के उपरांत कुछ दिनों तक उक्त जमीन इनके कब्जे में रहा । किंतु बाद में दबंगों द्वारा इन्हें बेदखल कर दिया गया । कहां है कि पर्चा धारी में से कई लोग स्वर्ग को सिधार गए , जिनके आश्रित आज भी जमीन पर दखल को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं , कहां है कि कई सरकारी कार्यालयों का दरवाजा खटखटाया किंतु आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке