रोज़गार और पदोन्नति पाने के लिए मंत्र- रामायण चौपाई- बिस्व भरन पोषन कर जोई!

Описание к видео रोज़गार और पदोन्नति पाने के लिए मंत्र- रामायण चौपाई- बिस्व भरन पोषन कर जोई!

#ramayan #chaupai #ramkatha #ram_mantra #ram_lila #sunderkand
रोज़गार और पदोन्नति पाने के लिए मंत्र- रामायण चौपाई
बिस्व भरन पोषन कर जोई!
ताकर नाम भरत अस होई!!


बात चाहे नौकरी-रोजगार पाने की हो या पाई हुई नौकरी का दायित्व बेहतर तरीके से निभाने की हो, या फिर उसमे पदोन्नति पाने की हो, श्रीरामचरितमानस का एक बेहद सरल मंत्र कारगर साबित हो सकता है. ऐसी मान्यता है कि मानस के मंत्र को बोलकर जपने से या मानसिक जाप करने से साधकों का कल्याण होता है.
मंत्र इस प्रकार है:-

'बिस्व भरन पोषन कर जोई,
ताकर नाम भरत अस होई'

चौपाई 'बालकांड' की है . इसका अर्थ है
जो पूरी दुनिया का भरण-पोषण करते हैं,
उनका नाम भरत होगा.
‘ श्रीराम के अनुज भरत का नाम लेना या स्मरण करना ऊपर बताई गई समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है.

यह बात पूरी तरह मन में‍ बिठा लें कि कोई भी मंत्र जाप पूरी निष्ठा लगन और विश्वास के साथ किया जाता है तभी उस मंत्र का फल आपकी इच्छा के मुताबिक मिलता है .

जाप की विधि
1. रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीराम जी के साथ श्री हनुमान जी के चित्र की पूजा करें।
2. भगवान श्रीरामजी के साथ श्री हनुमान जी को ताजे फूल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक भी लगाएं।
3. इसके बाद तुलसी की माला से इस चौपाई का जाप करें।
4. जाप कम से कम 108 बार यानी 1 माला जरूर करें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке