लो कॉस्ट एग्रो टूरिज्म मॉडल से 35 लाख की कमाई \\ Low cost Agro Tourism Model \\ Tourism in Rajasthan

Описание к видео लो कॉस्ट एग्रो टूरिज्म मॉडल से 35 लाख की कमाई \\ Low cost Agro Tourism Model \\ Tourism in Rajasthan

आज के इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन ऑर्गेनिक फार्म जयपुर, जहां पर Indra Raj Jat जी और सीमा सैनी जी पिछले 5 सालों से 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में एग्री टूरिज्म के साथ साथ समन्वित कृषि प्रणाली (low cost integrated farming) मॉडल बनाकर कर किसानों भाइयों को ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे हैं। समन्वित कृषि प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की इकाइयों का सजीव प्रदर्शन किया गया है, जिसमें जैविक खेती, सब्जियों और औषधीय फसलों की खेती के साथ अजोला फार्मिंग, फलदार नर्सरी, वर्मी कंपोस्ट, बकरी, मुर्गी, गाय, घोड़ा और ऊंट आदि का पालन किया जा रहा है। इंदर राज जी जाट का उद्देश्य छोटी जोत के किसान भाइयों को क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव से जूझते किसान भाइयों को इस लो कोस्ट मॉडल से आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे एक ही फसल की खेती या कार्य पर निर्भर न रह कर समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाकर विभिन्न कार्यों से डेली इनकम के स्रोत पैदा करके अपनी आय को बढ़ा सके।। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं और भीड़भाड़ वाली जगह रेस्टोरेंट, होटल जाने से अच्छा वे गांव के स्वच्छ वातावरण और प्रकृति के सानिध्य में अपना वीकेंड गुजारना पसंद करते हैं जहां उन्हें सुकून और देसी खाना मिले। इस बात को किसान भाई ध्यान में रखकर अगर वें एग्री टूरिज्म के साथ साथ जैविक खेती, बागवानी, सब्ज़ियों की खेती और मुर्गी पालन, बकरी पालन और गाय पालन के लिए उनके शेड पर कम खर्च करके अच्छी नस्ल के पशु लाए जाएं तो बहुत ही कम खर्चे में आय के स्रोत पैदा किए जा सकते हैं।।
जय जवान।।
जय किसान।।
Green World Foundation
============================
Adress:-
Indra Raj Ji Jat
Khora ShyamDas, Jaipur, Rajasthan
Mo.:- 9667090201
7615850373
Location:- https://maps.app.goo.gl/v8MvbU7e6E1Yx...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке