Patanjali IAS jharkhand sampurna sangrah book, Jharkhand gk book, Sanjay kumar tiwary jssc jpsc

Описание к видео Patanjali IAS jharkhand sampurna sangrah book, Jharkhand gk book, Sanjay kumar tiwary jssc jpsc

लेखक की कलम से

मैं पिहले 16 वर्षों में सिकाइ ये अधिक विद्यार्थियों ने सिविल सेवाओं की है।इसमें दातांता है कि सिविल श्रेया का पाठ्‌यक्रम तो सीमित है, परन्तु बाजार में उपलब्ध पुस्तकों ने इसे दिया है।' यही कारण है कि अधिकांश विद्यार्थी समूह सिविल सेवा को तैयारी के दौरान पहले फिर हतोत्साहित होते है और अंततः सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम तले दबकर तैयारियों को बीच में ही देते है। इसी अनुभव में मुझे इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा प्रदान की।

प्रस्तुत पुस्तक 'झारखण्ड संपूर्ण संग्रह (समसामयिकी सहित) इसी सिद्धांत को पार मानते हुए लिखा गया है कि 'पड़े उतना जरूरत जितना' अर्थात् मेरा मानना है कि 100 अलग-अलग पुस्तकों को पड़ने से कहीं बेहतर है कि एक पुस्तक को 100 बार पड़ा जाये। इसी विचार बिन्दु को ध्यान में रखकर हमने 40 झारखण्ड के महत्वपूर्ण लेखकों के परिक्षोपयोगी तथ्यों का एक स्थान पर समावेशन इस पुस्तक में किया है।

पुस्तक में प्रस्तुत पाठ्य सामग्री तथ्यात्मक रूप में है, इसकी भाषा सरल, सहज एवं प्रवाहमय है। इसमें अनावश्यक तथ्यों का विलोप किया गया है तथा आँकड़े नवीनतम है। तथ्यों के आसानी से समझ हेतु सारणी, आरेख और मानचित्र आदि का प्रयोग किया गया है, ताकि विद्यार्थी ऊर्जा और समय की बचत करते हुए आसानी से अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सक।

इस पुस्तक के लेखन में पांचवों, छठी एवं माती दसवीं झारखण्ड लोक सेवा आयोग संयुक्त असैनिक सेवा में चयनित सफल अभ्यिर्थियों की अध्ययन शैली (Study Methodology) का भी सहयोग लिया गया है। पतंजलि IAS एकेडमी संस्थान से सफल अभ्यिर्थियों ने इस लेखन कार्य में सहयोग एवं सुझाव प्रदान किया है, जिसका लाभ अवश्य ही आगामी परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा।

स्मरण रहे!

मैने वर्ष 2013-2023 तक शिवांगन पब्लिकेशन के माध्यम से सतत् रूप से राज्य के युवाओं के हित में 200 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन किया। परन्तु अब प्रर्याप्त सहयोग एवं समर्थन न मिलने एवं व्यवसायिक कुप्रबंध न के कारण मुझे पब्लिकेशन छोड़ना पड़ा। आगामी परीक्षाओं के लिए मेरी पुस्तकें पतंजलि पब्लिकेशन सिरीज से प्रकाशित की जायेगी। पूर्व की भांति अपनी ऊर्जा, अनुभव एवं मेहनत आपके पास समर्पित करता रहूँगा तथा उम्मीद है आपका प्यार, स्नेह एवं मार्गदर्शन हमें पूर्व की भांति मिलता रहेगा।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке