Vijaypath - विजयपथ | फुल एक्शन रोमांटिक म्यूजिकल भोजपुरी मूवी | दिनेश लाल यादव (निरहुआ), रितु सिंह |

Описание к видео Vijaypath - विजयपथ | फुल एक्शन रोमांटिक म्यूजिकल भोजपुरी मूवी | दिनेश लाल यादव (निरहुआ), रितु सिंह |

Plot Summary
प्रतुत सिनेमा आर्मी में एक छोटी सी परिवार की कहानी बताई जा रही है। जिसमे अजय उसकी पत्नी पूजा और बेटी मुन्नी और उसका दोस्त विक्रम है। अजय हर बार प्रॉमिस करता है की फॅमिली को घुमाने ले जायेगा पर काम की वजह से प्रॉमिस तोड़ देता है। इसलिए अजय की बेटी नाराज हो जाती है। अजय का दोस्त सजेस्ट करता है की वो विक्रम की ही गाडी लेके घूमने जाए। अजय अपनी पत्नी और बेटी के साथ घूमने निकल पड़ता है कर ख़राब होती जब पूजा फोन पर उसकी माँ से बात कर रही होती है तब एक चोर उसका फोन छीनकर भाग जाता है। अजय और पूजा प्यार करते है और वो दोनों शादी करना चाहते है । फिर सावित्री यानि पूजा की माँ जगदंबा को अजय से मिलाती है और कहती है की ये मेरा दामाद है। लेकिन पूजा के मामाजी यानि जगदंबा पूजा की शादी विधायक के बेटे यानि मंजीत से करवाना चाहते है। एक दिन जब कुंदन और अजय बॅडमिंटन खेल रहे होते है तब मंजीत अपने गुंडों के साथ अजय को मारने आता है लेकिन अजय उनसब को मारके भगाता है। फिर विधायक जी जैपुरिया के हेड मास्टर को घर बुलाते है और उनको अजय को सस्पेंड करने के लिए कहते है। इसके बदले वो हेड मास्टर को पैसे देते है। एक दिन अजय पूजा और मुन्नी गाड़ी से जा रहे होते है तब गाड़ी पंक्चर होती है और अजय मेक्यानिक को बुलाने जाता है तब कुछ गुंडे पूजा और मुन्नी को विक्रम के बीवी बच्चा समझ कर उनको किडन्याप करते है और अजय से पूजा और मुन्नी को छोड़ने की किम्मत दस लाख रुपये मांगते है। अजय अपने बीवी बच्ची को छुड़ाने के लिए विक्रम को किसी अकउंट में १० लाख रूपये ट्रांसफर करने को कहता है। और विक्रम १० लाख ट्रांसफर कर अजय और उसके परिवार को ढूंढने के लिए निकलता है पैसे तुरंत मिल जाने के कारण भाई जी की लालच बढ़ जातीहै और वह और पैसो की डिमांड करने के लिए अजय के परिवार को किडनेप कर रखता है वहा अजय पैसे देने के बावजूद भाईसहाब अपने परिवार को नहीं छोड़ता देख वह पुलिस की मदद मांगने जाता है लेकिन पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज कराकर सुबह करवाए करने को कहती है। अजय निराश होकर पूजा की माँ को क्या जवाब देगा सोचता है तभी उसे आर्मी की याद आती है और वह आर्मी से मदद मांगने के लिए जाता है और कुंदन सर को सारी बाते कहता है कुंदन उसे मेजर सहाब के पास ले जाता है और मेजर सहाब उसकी मदद करने के लिए फ़ोर्स को जंगल में भेजते है। फ़ोर्स को भाई जी के साथी मिलते ह

बैनर : ईगल होम इंटरटेनमेंट्स प्रस्तुत
मूवी : विजयपथ (भोजपुरी) 2024
कलाकार : दिनेशलाल यादव (निरहुवा), रितु सिंह, विजयलाल यादव, संतोष पहलवान, अमोल चौघुले, मेहमान कलाकार रूपा मिश्रा, देवेश यादव, रमजान खान, रितेश कुमार, अमित सराफ, अफसर खान, राजीव सिंह भारत, ओ पी वर्मा, अनुराधा सक्सेना, उजाला गुप्ता, बेबी माही मिश्रा, आदित्य शुक्ला, विशाल पांडेय, लकी पाटिल, लवली रंधावा, डॉक्टर इरफान, राज अली, के के बाजपई, विजय सिंह पटेल, प्रदीप खड़का, संटू पासवान, पंकज शुक्ला, नीरज शर्मा, कुमार गौतम, महेश कुमार चाँदीवाला, मुकेश गुप्ता, बबलू शेरावत,
निर्देशक : सुजीत कुमार सिंह
संगीत : ओम झा
गीतकार : प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, यादव राज व् प्रकाश बारूद
छायांकन : मनोज कुमार
लेखक : मुरली लालवानी
संकलन : कृष्णा मुरारी
मारधाड़ : प्रदीप खड़का
नृत्य : संजय कोरवे व प्रसून यादव
कार्यकारी निर्माता : अरशद शेख
निर्माण नियत्रण : कमल यादव
प्रोमो एडिटर : दीपक जाउल
रिकार्डिस्ट : गौरव सक्सेनामिक्सिंग प्रभात सिंह ( चिंटू)
पोस्ट प्रोडक्शन : प्रियंका स्टूडियो
डी आई कलरिस्ट : दीपक शाह

Subscribe to "EAGLE HOME ENTERTAINMENT " Channels

►Eagle Bhojpuri Movies - https://goo.gl/J8yGyO
►Eagle Learning - https://goo.gl/00NOQt
►Eagle Comedy - https://goo.gl/6byHWQ
►Eagle Music - https://goo.gl/lIKhwF
►Eagle Hindi Movies - https://goo.gl/kzFGes
►Eagle Health - https://goo.gl/uFUzdD
#khesarilalyadav #ranichaterjee #premsingh #dineshlalyadav #princesinghrajput #pawansingh #monalisa #ravikishan #manojtiwari #akshrasingh #amrapalimishra #aamrapalidubey #payaspandit #priyankasingh #bhojpuri #bhojpurisong #merapatimeradevtahai #bhojpricinema #bhojpurihitsong2024 #bhojpurihits2024 #bhojpuri_song #bhojpurisong2024 #bhojpuri_status2024 #bhojpuri_song2024

Комментарии

Информация по комментариям в разработке