Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja|| जय हो बजरंग बली||VL BROS ENTERTAINMENT||VIPIN LUKKAD 995391569

Описание к видео Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja|| जय हो बजरंग बली||VL BROS ENTERTAINMENT||VIPIN LUKKAD 995391569

श्री गणेश चतुर्थी 2019
दीपक कॉलोनी दिलशाद गार्डन दिल्ली 95

Hi
I am Vipin Lukkad Welcome To YouTube Channel VL BROS ENTERTAINMENT
About This Video

हम सब हनुमान चालीसा पढते हैं, सब रटा रटाया।
क्या हमे चालीसा पढते समय पता भी होता है कि हम हनुमानजी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं?
बस रटा रटाया बोलते जाते हैं। आनंद और फल शायद तभी मिलेगा जब हमें इसका मतलब भी पता हो।
तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!

💗LOVE || 👍 LIKE || 💬 COMMENT || 🔁 SHARE || 🔔 SUBSCRIBE CHANNEL⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Thanks for watching👀 🙏🙏

YouTube channel⬇:   / @vlbrosentertainment  

Facebook:https://www.facebook.com/profile.php?...

Facebook:  / 114752886999021  

Instagram: https://www.instagram.com/p/B-I_T1-DD...

Twitter:https://twitter.com/VipinLukkad3/stat...

Snapchat:  / vbrosentertainm  

#हम_सब_हनुमान_चालीसा_पढते_हैं।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐश्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।📯《अर्थ》→ गुरु महाराज के चरण.कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला हे।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।★📯《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन.करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सदबुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥★📯《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों,स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥★📯《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नही है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥★📯《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी, सहायक है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥★📯《अर्थ》→ आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, काँधे मूँज जनेऊ साजै॥5॥★📯《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥★📯《अर्थ 》→ हे शंकर के अवतार! हे केसरी नंदन! आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर मे वन्दना होती है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर॥7॥★📯《अर्थ 》→ आप प्रकान्ड विद्या निधान है, गुणवान और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम काज करने के लिए आतुर रहते है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन बसिया॥8॥★📯《अर्थ 》→ आप श्री राम चरित सुनने मे आनन्द रस लेते है। श्री राम, सीता और लखन आपके हृदय मे बसे रहते है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रुप धरि लंक जरावा॥9॥★📯《अर्थ》→ आपने अपना बहुत छोटा रुप धारण करके सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके.लंका को जलाया।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••भीम रुप धरि असुर संहारे, रामचन्द्र के काज संवारे॥10॥★📯《अर्थ 》→ आपने विकराल रुप धारण करके.राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के उदेश्यों को सफल कराया।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••लाय सजीवन लखन जियाये, श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥11॥★📯《अर्थ 》→ आपने संजीवनी बुटी लाकर लक्ष्मणजी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥12॥★📯《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत प्रशंसा की और कहा की तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••सहस बदन तुम्हरो जस गावैं, अस कहि श्री पति कंठ लगावैं॥13॥★📯《अर्थ 》→ श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से.लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद,सारद सहित अहीसा॥14॥★📯《अर्थ》→श्री सनक, श्री सनातन, श्री सनन्दन, श्री सनत्कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जी, सरस्वती जी, शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते है।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते, कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते॥15॥★📯《अर्थ 》→ यमराज,कुबेर आदि सब दिशाओं के रक्षक, कवि विद्वान, पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा॥16॥★📯《अर्थ 》→ आपनें सुग्रीव जी को श्रीराम से मिलाकर उपकार किया, जिसके कारण वे राजा बने।★•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना ॥17॥★📯《अर्थ 》→ आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन किया जिससे वे लंका के राजा बने, इसको सब संसार जानता है।★ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ🌹सीता राम दुत हनुमान जी को समर्पित🌹🍒💠🍒💠🍒💠🍒💠🍒🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏जय जय श्री राम🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке