ॐ श्री गंगाई नाथाय नमः
अब आज क्या है ? अभी कलियुग है, कलियुग में सभी धर्मों की एक ही स्थिति होती है, समझे नहीं समझे। तो जिते भी गुरु हैं, सभी धर्मों के, वो कहते हैं, राम ने किया, कृष्ण ने किया, सतयुग में चले जाओ, ईसा ने किया, मूसा ने किया, मोहम्मद ने किया, महावीर ने किया, बुद्ध ने किया, उन्होंने किया, पीछे देखने की बात कर दी, आगे देखने की बात कोई नहीं करता, केवल एक हमारा पातंजलि योगदर्शन, आज पातंजलि योगदर्शन की खूब प्रचार कर रहे हैं, यह अग्रवाल लोग, राजनीतिक, राजनीतिक कैश भी करवा रहे हैं लोग, बहुत पैसा है, मगर उसमें जो, बात है, वो नहीं बोलते, 33 और 36 दो सूत्र हैं, उसमें पातंजलि ऋषि ने कहा है, साधक ध्यान और समाधि की स्थिति में, मतलब पांच प्रकार की सिद्धियां उसको होती हैं, पहले सिद्धि है कि ये आंख खोलते आप unlimited past future देखोगे, सुनोगे। एक religious revolution in the world की किताब है मेरी अंग्रेजी edition, उसमें मैने ईसाइयों को कहा है कि हमारा योगदर्शन है वो unlimited past भी दिखाता है future भी दिखाता है, वो बाइबल वाला ईसा था ना, ईसा, वो अठारह साल गायब रहा, उनकी बाइबल में लिखा है, बाइबल में लिखा है कहां रहा, हमको नहीं पता, बारह साल की उम्र में वो इसराइल से निकल गया और तीस साल की उम्र में वापिस प्रकट हुआ वहीं। तो मैंने कहा, मेरे से दीक्षा लो, कहां जन्मा, अठारह साल कहां रहा और इसराइल में कैसे crucify, वो कहते हैं crucify वेरिफाई नहीं होता है, ऐतिहासिक ढंग से, मैंने कहा आपको दिख जाएगा, किताब मैने अमेरिका में बहुत भेजी है। मेरी शिष्या जूही ने भी वहां हजारों छापी, भेजी छपी हुई और नेट में भी है वो religious जैसे religious वो मतलब धार्मिक क्रांति, Religious Revolution in the world केवल India में नहीं। अब वो दिक्कत उनको यह है कि यह तो हिन्दू है। उनको कहा मैं आपको हिन्दू नहीं बनाऊंगा, ईसाई बने रहो, जिसको आप भगवान का बेटा कहते हो, तीन साल रहा, तीस से तैतीस साल तक, आपने उसको मार दिया। अब तो नहीं, पहले मेरे पास बीकानेर में आते थे। मैने कहा, अब तुम क्या कह रहे हो ? एक बात करो, ईसा जो है भगवान का बेटा था, पहले आपके पूर्वजों ने मार दिया अब आप को भी वही सजा होनी चाहिए, क्यों कह रहे हो, ईश्वर का पुत्र था, अब तो नहीं आते वो, पहले आते थे, अब तो डरते हैं, बात ही नहीं करते मेरे से, । यहां एक पादरी है, सरदारपुरा में, लोकेश सिंह मेरे शिष्य थे वो उनके पास गए, वो कहते चलो मिलें, मिलो गुरु जी से, उसने कहा, लोकेश जी, मैं आपकी बात समझ रहा हूं, जो आपके गुरु जी कह रहे हैं ना, वो सेंट परसेंट सत्य है, मगर वो हिन्दू है, वो हिन्दू है।
कल्कि अवतार सद्गुरु श्री रामलाल जी सियाग द कॉमफॉर्टर
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, होटल लेरिया के पास, चौपासनी
जोधपुर, राजस्थान (342001), भारत
फोन +91- 291- 2753699
+91- 9784742595
www.the-comforter.org
#patanjali #sanjeevanimantra #yoga #gurusiyag #radha #krishna #radhakrishna #spiritual #thirdeye
#AIDS #cancer #PCOS #autism #bipolardisoder #bipolardisorderawareness #diabetes #hypertension #mentalhealth #Mentalhealthmatters #christ #addiction #peace #bliss #blissful #sleep #sleepapnoea #anxiety #depression #myositis #gurusiyag #gurusiyagsiddhayoga #gurudevramlaljisiyag #gurusiyagmantra #kundalini #kundaliniyoga #kundalinijagran #kundaliniawakening #avskjodhpur #avsk_jodhpur #yoga #freeyoga #ramlaljisiyag #shaktipatinitiation #heartfullness #meditationapp #study #school #college #headspace #insight #atom #calm #level #relax #dailyyoga #sleepmusic
Информация по комментариям в разработке