सूर्य से नवम पंचम व दसम देखना क्यों जरुरी,सूर्य के साथ कौन ग्रह अच्छा कौन बुरा,

Описание к видео सूर्य से नवम पंचम व दसम देखना क्यों जरुरी,सूर्य के साथ कौन ग्रह अच्छा कौन बुरा,

हर व्यक्ति की इच्छा होती है की परिवार ऑफिस समाज में में एक मुख्य व्यक्ति के रूप में उसकी प्रतिष्ठा हो, सूर्य ही आपकी इन इच्छाओ का प्रतिनिधि है
वर्तमान में जो कोई भी मुख्या भूमिका में है, कही भी हेड है तो वह सूर्य के कारण ही है
कोई व्यक्ति की आत्मा कितनी पवित्र है इसका विचार उसकी कुंडली के सूर्य से कर सकते है, नोबल hearted है कोई की नहीं यह जानकारी सूर्य से मिल जाएगी, व्यक्ति के नियति में ही खोट है या व्यक्ति नेचुरल इमानदार है इसकी जानकारी सूर्य से मिल जाती है
सूर्य ऐसा ग्रह है जो खुद भी चलता है और पुरे सौर मंडल को चलायमान रखता है इसलिए आपकी कुंडली के सूर्य से यह जानकारी मिल जाती है आप खुद के साथ साथ समाज परिवार सबको लेकर चल पाने की क्षमता रखते हिया या नहीं अच्छा सूर्य परिवार विभाजन को रोकता है
सूर्य के ऊपर शनि का प्रभाव व्यक्ति को अविश्वश्नीय बना सकता है
हमारे घर में ऐसे स्थान या वस्तुए जो रोशनी देने का काम कर रही है सूर्य का स्थान होती है, घर का आगन, खिड़की, बल्ब, दिया, आदि, इसीलिए घर के मंदिर में दिया जलाया जाता है ताकि सूर्य तत्त्व बैलेंस रहे
सूर्य विवाह का समर्थक नहीं है, इसे वैवाहिक जीवन में प्रेम रोमांस में रूचि नहीं है, हा संतान में पुत्र संतान का समर्थक होता है,
शेर, चीता, हिरन, बैल, सांड इसके प्रतिनिधि है,
गेहू, रोटी, पुड़ी, उपमा, अदरक, लौंग, गुड, तीखे बिस्कुट, मिर्च, सोना, तम्बा, लाल कपडा चंडाल फूल इसके अधिकार में है
सूर्य, शिव, गरुण, पिता, इसके देवता में है,
इसके पढाई के विषय संस्कृत, भौतिकी, विद्युत, चिकित्सा, सर्वेक्षण, राजनीत विज्ञानं, आदि
सूर्य से पांचवा नौवा और दसवा सूर्य से देखें
आजकल हमारे विडियो बहुत से लोग कॉपी कर रहे है ऐसे लोगो से सावधान रहें,हमारी तरफ से सिर्फ उन्ही को कॉल जाता है जिनकी अपॉइंटमेंट बुक रहती है या जिनकी पूजा की बुकिंग होती है या स्टोन का आर्डर रहता है,
Contact Us:- 7800771770
website:- www.nakshtratak.com

राशी क्रमांक व नाम स्वामी उच्च नीच
1(मेष) मंगल सूर्य शनि
2(वृष) शुक्र चंद्र कोई नहीं
3(मिथुन) बुध कोई नहीं कोई नहीं
4(कर्क) चन्द्र गुरू मंगल
5(सिंह) सूर्य कोई नहीं कोई नहीं
6(कन्या) बुध बुध शुक्र
7(तुला) शुक्र शनि सूर्य
8(वृश्चिक) मंगल कोई नहीं चन्द्र
9(धनु) गुरु कोई नहीं कोई नहीं
10(मकर) शनि मंगल गुरू
11(कुम्भ) शनि कोई नहीं कोई नहीं
12(मीन) गुरू शुक्र बुध

Комментарии

Информация по комментариям в разработке