IAS और PCS में क्या अंतर है | What is the difference between IAS and PCS | IAS vs PCS Salary

Описание к видео IAS और PCS में क्या अंतर है | What is the difference between IAS and PCS | IAS vs PCS Salary

IAS और PCS में क्या अंतर है | What is the difference between IAS and PCS | IAS vs PCS Salary | IAS vs PCS Who is More Powerful

Short- INFO-
IAS और PCS दोनों ही पदों को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा माना जाता है । इन दोनों में ही काफी अंतर हैं ।
IAS … UPSC की All India Civil Services Examination द्वारा चुने जाते हैं, ये केन्‍द्र सरकार के अधीन काम करते हैं । IAS बनने के लिए कैंडिडेट को प्रीलिम्‍स, मेन्‍स और इंटरव्‍यू के तीन चरणों से गुजरना होता है । पास होने के बाद ट्रेनिंग होती है और फिर कैडर के अनुसार नियुक्ति । आईएएस अफसर की सैलरी की बात करें तो इन्‍हें सातवें पे कमीशन के बाद शुरुआती 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति महीने तक मिलते हैं ।
वहीं PCS राज्‍य सरकार के अधीन आते हैं । UPSC की तरह ही हर राज्‍य की अपनी पब्लिक सर्विस कमीशन होती है । इन पब्लिक सर्विस कमिशनों के जरिए राज्‍य स्‍तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है और टॉप रैंकर्स का चुनाव अधिकारियों के रूप में होता है । इन अधिकारि‍यों को provincial civil services या PCS कहते हैं । इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को SDM, ARTO, CO जैसी हाई पोस्‍ट पर नियुक्ति मिलती है ।
PCS अधिकारि‍यों की नियुक्ति जिस राज्य में होती है, उसी राज्य में उनका तबादला होता है, किसी दूसरे राज्य में इनका तबादला नहीं हो सकता । सैलरी हर स्‍टेट में अलग होती है । उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारी को एंट्री लेवल पर 56,000 से 1,32,000 रुपये तक सैलरी मिलती है ।
जानकारी को शेयर करें, वीडियो को लाइक करें और हमारे चैनल को सब्‍सक्राइब करना ना भूलें ।
Thank You

#ias #pcs #upsc

Комментарии

Информация по комментариям в разработке