Pahadi Lifestyle in Uttarakhand || पहाड़ी दिनचर्या || Pahadi Lifestyle vlog || by Cool pahadi

Описание к видео Pahadi Lifestyle in Uttarakhand || पहाड़ी दिनचर्या || Pahadi Lifestyle vlog || by Cool pahadi

SOCIAL MEDIA LINKS:
✅ INSTAGRAM:   / cool.pahadi  
✅ FACEBOOK PAGE:  / coolpahadiofficial   उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र को अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है हम आपको पहाड़ी गांवो की रहन सहन और हालात के बारे में बता रहे है की उत्तराखंड में किस प्रकार से रहते है और किस प्रकार की दिनचर्या होती है हर व्यक्ति अपने रहन-सहन खान-पान एवं दिनचर्या से हर किसी को प्रसन्न और खुश रखने की कोशिश करता है। सादा जीवन व्यतीत करने वाले यहाँ के लोग प्रेम से रहते हैं और एक दूसरे के हर छोटे बड़े काम में हाथ-बंटाते हैं। दोस्तों पहाड़ी गाँव में लोग सुबह सुबह जल्दी उठ जाते है और अपनी रोज की दिनचर्या में लग जाते हैं जानवरों के चारे-पानी से लेकर खेती बाड़ी घर की साफ सफाई अपने खान पान की व्यवस्था करते है।हर क्षेत्र की अपनी विशेषता है। हर जगह के फल, फूल, सब्जी आदि अपने विशेष स्वाद के लिए जाने जाते हैं यहाँ कई ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है|पहाड़ी क्षेत्र बहुत सी पौराणिक कथाओं में भी प्रसिद्ध हैं।

गाँव के लोग का जंगल से बड़ा लगाव रहता है ज्यातर वक़्त जंगल या खेतो में ही ब्यस्त रहते है क्यूंकि वही तो है जिस से उनके जीवन की शुरुवात होती है पहाड़ों में गाँव का जीवन कठिन जरूर है पहाड़ो जैसा शुद्ध हवा पानी पेड़ पौधे और पहाड़ो के जैसा खुश मिजाज मौसम कही नहीं मिल सकता है उत्तराखंड एक प्रकार से स्वर्ग है जौ लोग यहा अपनी जिंदगी गुजारते है वो सदा खुश और मिलजुलकर रहते हैं और साथ में मिलजुलकर खाते पीते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते है हमेसा एक दूसरे से हर सुख हो या दुख में जुड़े रहते हैं तभी तो बहुत ही खुशमय होता है पहाड़ी गाँव घरों का जीवन ।

Background music
song-
link-   • Ikson - Alive (Vlog No Copyright Music)  

song-Ikson_-_Wander_(Vlog_No_Copyright_Music)
link-   / xuzmjdb-3u  

song-Take_It_Easy_-_MBB_[Vlog_No_Copyright_Music]
link-   • MBB - Take It Easy (Vlog No Copyright...  

follow me on Instagram

Thankyou for watching 🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке