🇮🇳🇮🇳 UPSC IAS IPS PCS best motivational video for aspirants Mujhe Dushman k bachon ko Parhana h

Описание к видео 🇮🇳🇮🇳 UPSC IAS IPS PCS best motivational video for aspirants Mujhe Dushman k bachon ko Parhana h

Please subscribe for motivational videos.🇮🇳🇮🇳✍

नमस्कार कैसे हो आप लोग, बढ़िया ही होंगे।

आईएएस बनना है, आईपीएस बनना है,लेकिन कभी खुद से पूछें हो क्या बनना है, दिल ने इजाजत दी है, या बाद दूसरो को देखा और लग गए यूपीएससी में,
कभी ये भी सोचा है, की ये होता क्या है??
पढ़ाई करते हो??
अगर आपका जवाब है, हा तो सुनो।
कभी भी अपने मन में या दिल में भूल से भी नकारत्मक विचार नहीं लाना,वरना ये एक छोटा सा नकारत्मक विचार आपके सारे सकारत्मक विचार को नष्ट कर जाएगा,
और उन लोगो से भी दूर रहना, जो नकारत्मक विचार रखते है,क्युकी उनकी नाव तो डूब ही चुकी है, साथ में आपकी भी नाव डुबो जाएंगे, ये वो लोग है जो अपने आसपास रेडियोएक्टिव तरंग छोड़ते रहते है, निराशा का, नकारात्मकता का, और विनाश कर देते है।
आपके गलत विचारो पर बिल्कुल पाबन्दी होना चाहिए,
आप ये मत सोचिए कि दुनिया किस नजर से आपको देखती है, बस आप अपनी नजर सुधारिए दुनिया अच्छी ही दिखेगी।
जैसे एक ग्लास में आधा पानी भर दिया जाए और पूछा जाए ग्लास कैसा है,
तो कुछ कहेंगे आधा खाली, कुछ कहेंगे आधा भरा,
दुनिया कैसी दिखती है ये महतवपूर्ण नहीं है, यार।
आप उनको कैसे देखते हो ये महतवपूर्ण है।
मान लीजिए मेरे हाथ में एक कॉफी का ग्लास है, क्या होगा अगर उसमें कोई चीनी डाल दे, मीठा हो जाएगा थोड़ा।
क्या होगा अगर कोई उसमे जहर डाल दे? मर जाऊंगा।
लेकिन एक बात ये याद रखना जो आपके ग्लास में जहर डालेगा वो आपका अपना ही कोई होगा।
मेरे कहने का मतलब उस जहर से मै बच सकता हूं, लेकिन अगर कोई मेरे दिमाग में नकारत्मक भावना का जहर घोल दे, उस से नहीं बच सकता।
जैसे (अरे छोड़ यार इस यूपीएससी में कुछ नहीं रखा, फलाने का लड़का 5 साल से तयारी कर रहा, आज तक नहीं हुआ तू कहा से होगा)
भर दिया अब जहर,,,और इसका विस आपकी जिंदगी बर्बाद करके है समाप्त होगा।
आज से ही छोड़ दो इस नकारत्मक सोच वाले दोस्तो, रिश्तेदारों को ये आपकी पुंगी बजा देंगे जिंदगी का।
ये वो मख्खी है, जो पूरे शरीर में जहां घाव होगा वहीं बैठेंगे जा के।
कैसे घर में पैदा होंगे, मा बाप कैसे होंगे,गरीब घर में पैदा होंगे या अमीर घर में, कला होंगे या गोरा?
ये आपके हाथ में नहीं है।
लेकिन कुछ चीजें आपके हाथ में होती है, और वो है आपका आत्मविश्वास✍
shubhamsagar.
#exammotivationsagar
#upsc_motivationalvideos #ias_ips #uppcl_je #upsssc_je #ssc.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке