मलेशिया की राजधानी कुआलालुम्पुर में घूमने के लिए तीन चीजें जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं वह हैं -batu caves ,twin टावर और genting highlands.... आज बात करते हैं genting highlands/जेंटिंग हायलैंड्स की। यह कुआलालुम्पुर से करीब 50km दूर स्थित एक पहाड़ी पर स्थित अपने आप में एक छोटा सा हिलस्टेशन हैं। हम लोग थाईलैंड के फुकेत में थे और हमें फुकेत से ही मलेशिया के लिए काफी सस्ती फ्लाइट्स मिल गयी थी तो हमने मलेशिया में 2 दिन गुजारने का सोचा। ध्यान रहे ,मलेशिया इंडियंस के लिए वीजा फ्री हैं और मलेशिया में प्रवेश करने से पहले एक MDAC फॉर्म भरकर जमा करवाना जरुरी होता हैं। यहाँ हमने कही करेंसी नहीं ली ,नियो का फोरेक्स कार्ड हर जगह चलता रहा। मलेशिया जाने से पहले जो बातें जानना जरुरी हैं ,उसपर मैं आलरेडी पहले लिख चूका हूँ।
genting highlands को मैं एक एडवेंचर पार्क मानता हूँ। यहाँ जाने के लिए कुआलालुम्पुर के किसी भी बस अड्डे से आपको सीधी बस मिल जाएगी ,आप चाहे तो टैक्सी से भी पहुँच सकते हैं। बस जहाँ आपको उतारेगी वहां से आपको रोपवे से पहाड़ी के ऊपर पहुंचना होगा। टैक्सी तो सीधे भी ऊपर ले जाती हैं। यहाँ पहुंच कर आप अपना टिकट चेक करवाए और फिर घूमे। अब बताता हूँ कि यहाँ ऐसा हैं क्या ? genting highlands में दो तरह के एडवेंचर पार्क हैं एक इंडोर और दूसरा आउटडोर। टिकट्स ऑनलाइन लेना सस्ता पड़ता हैं। मैंने दुबई और भारत के कई एडवेंचर पार्क की हर ख़तनारक राइड की हुई हैं तो मैंने केवल आउटडोर का टिकट लिया। क्योंकि इंडोर पार्क में ज्यादा खतरनाक राइड थी नहीं। आउटडोर में भी हमने फोटो सेशन वाला पैकेज लिया जिसमें VIP एंट्री के टिकट्स भी शामिल थे ,जिससे हमें ज्यादा जगहों पर लाइन में ना लगना पड़ा और हमारे फोटोज भी वहा के एम्प्लॉयीज ने खींचे।
आउटडोर में करीब 20 के लगभग राइड्स और शोज थे ,जिनमें से अधिकतर हॉलीवुड फिल्म्स की थीम पर आधारित थे। सबसे बेस्ट राइड "प्लेनेट ऑफ़ दी एप्स " फिल्म वाली लगी ,जिसमें आपको ऐसा वाकई में लगता हैं कि जैसे आपखुद फिल्म में युद्ध का हिस्सा हो ,हमने यह राइड 2 बार की। बाकी राइड्स फर्स्ट टाइम वालों को खतरनाक लग सकती हैं,पर मुझे किसी में डर लगा नहीं ,ना कोई ख़ास मजा आया। शो भी कुछ ख़ास नहीं थे ,इनसे अच्छी राइड्स और शो तो रामोजी फिल्म सिटी ,हैदराबाद में हैं।
यहाँ के ऑफिसियल एप्प को आप मोबाइल में डाउनलोड रखिये। उसमें हर राइड में वेटिंग टाइम कितना हैं यह ट्रैक होता रहता हैं। जिसमें कम वेटिंग टाइम हो ,आप पहले वहां की राइड्स कर लीजिये। इसी एप्प में ही अगर आप अपनी सेल्फी अपलोड करेंगे तो पार्क में इनके एम्प्लॉयीज द्वारा खींचे गए आपके सारे फोटोज आपको मिल जाएंगे।
यहाँ ऊपर कुछ 5 स्टार होटल्स भी हैं ,फ्लाइंग फॉक्स राइड भी हैं ,स्नो वर्ल्ड भी हैं। दुनिया के कई बेहतरीन कलाकार यहाँ लाइव प्रस्तुतियां देते हैं ,यहाँ प्रीमियम आउटलेट्स हैं ,फ़ूड कोर्ट्स हैं।
और हाँ ,मलेशिया का एकमात्र लीगल केसिनो भी इसी के अंदर हैं ,जिसमें एंट्री एकदम फ्री हैं। वहां हजारो मशीने लगी हुई हैं ,हजारो लोग कैसिनो खेलते हैं। इसका वीडियो आज आप rishabh bharawa vlogs पर देख सकते हैं।
समय चाहिए : एक दिन से ज्यादा ,अगर दोनों पार्क घूमने हो और अन्य शोज भी देखने हो तो।
ध्यान रहे : बारिश के समय इधर ना जाए ,क्योकि आउटडोर राइड्स बारिश में बंद हो जाती हैं।
Genting Highlands, located about 50 km from Kuala Lumpur, Malaysia, is a popular hill station known for its adventure parks, cable car rides, and entertainment options. It has both indoor and outdoor theme parks, with rides based on Hollywood movies, including the thrilling "Planet of the Apes" ride. You can reach it by bus or taxi, and tickets are cheaper online. The outdoor park offers more thrilling experiences, while the indoor park is suited for casual visitors. Other attractions include 5-star hotels, Snow World, premium outlets, and Malaysia’s only legal casino. Plan for at least one full day to explore. Avoid visiting during rainy seasons, as outdoor rides may close.
#malaysia #kualalumpur #kualalumpurtravel #gentinghighland #gentingskyworlds #gentingmalaysia
Информация по комментариям в разработке