Humic Acid Preparation | PART 1 | घर बैठे बनायें ह्यूमिक एसिड

Описание к видео Humic Acid Preparation | PART 1 | घर बैठे बनायें ह्यूमिक एसिड

इस वीडियो में बताया गया है की कैसे हम घर बैठे उपलों और गुड़-शक्कर की मदद से ह्यूमिक एसिड बना सकते हैं।
ह्यूमिक एसिड पौधा व मिट्टी के पोषण एवं संरचना को बेहतर बनाने की दिशा में काफी कारगर होता है। ह्युमिक एसिड मुख्य रूप से मिट्टी को भुरभुरी बनाता हैं जिससे पौधों के जड़ों का विकास अधिक होता है। इतना ही नहीं, यह एसिड पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को भी तेज करता है। जिससे पौधों में हरापन आता है और शाखाओं की भरपूर वृद्धि होती है।
ह्युमिक एसिड जैविक पदार्थ जैसे लिग्निएट, पीट एवं मृदा समूह पदार्थो का ही एक सदस्य है। यह एसिड पौधों के अंदर जहां एंजाइम और हार्मोन को उत्तेजित करता है। वहीं पौधों के जड़ श्वसन और द्वितीयक व तृतीयक जड़ों के गठन को बढ़ाकर मजबूत बनाता है।
ह्यूमिक एसिड पौधों की जड़ों और पत्तियों के माध्यम से सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाता है। यह पौधों के अंदर विटामिन की मात्रा को बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी का वातन और मिट्टी में जल धारण क्षमता को भी बढ़ाता है।
In this video it has been told how we can make humic acid at home with the help of cow dung cakes and jaggery-sugar.
Humic acid is very effective in improving the nutrition and structure of plants and soil. Humic acid mainly makes the soil friable which increases the growth of plant roots.Not only this, this acid also accelerates the process of photosynthesis in plants. Due to which the plants become green and the branches grow abundantly.
Humic acid is a member of organic substances like lignite, peat and soil group of substances. This acid stimulates enzymes and hormones inside the plants.It strengthens the plants by increasing their root respiration and the formation of secondary and tertiary roots.
Humic acid increases the availability of micronutrients through plant roots and leaves. Along with increasing the amount of vitamins inside the plants, it also increases the aeration of the soil and the water holding capacity of the soil.
#humicacid #organicagriculture #diy

Комментарии

Информация по комментариям в разработке