आज अपनी जन्मस्थली में बाबा बौख नाग ने बताया खुद का इतिहास जय हो बौख नाग महाराज

Описание к видео आज अपनी जन्मस्थली में बाबा बौख नाग ने बताया खुद का इतिहास जय हो बौख नाग महाराज

हमारे आराद्ये देव बाबा बौखनाग जी का पौराणिक मेला (5/6Aug) को ग्राम सभा कपनोल में सकुशल सम्पन हुआ।
जिसमे बाबा जी द्वारा अपने पौराणिक इतिहास को सर्व समुख स्वयं के मुखार विंदुओ द्वारा स्पस्ट किया गया।
जिससे अनेक भक्तजन जो सामंजस्य की स्थिति मे थे कि आखिर बाबा जी की पौराणिक जन्मभूमि/आगमन/मूल थान इत्यादि सम्बंधित सभी प्रकार की दुविधाओं का स्वयं बाबा जी द्वारा व्याख्यान किया गया जो आप vedio के माध्यम से जान सकते हैं।
* यह इसलिए भी जरूरी था क्योंकि हर किसी व्यक्ति द्वारा बाबा जी के बारे मे अलग अलग कहानी बताई जाती थी जिसमे कोई कुछ तो कोई कुछ और यहाँ तक की स्वयं माली जी के द्वारा भी कुछ और ही बताया जा रहा था जिसका साक्षी मैं स्वमं हूँ।
अब हम सभी युवा पीढ़ी बाबा जी के इतिहास से स्वयं बाबा जी द्वारा अवगत हो गए हैं।
* कुछ लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा था कुछ विशेष लोगों द्वारा बाबा जी का इतिहास बदलने की कोसिस की जा रही थी जो बाबा जी ने स्वयं अब स्पस्ट कर दिया है और उन्हें इसमें नाकाम किया हैं।
मैं सभी भक्तजनों से हाथ जोडकर 🙏 विनती करता हूँ कि कुछ पौराणिक चीजो को पौराणिक ही रहने दे इस दौर में इतने भी मॉडल मत बन जाए की बाबा जी का ही इतिहास बदल दो।
* अब पुनः सभी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि इस बिषय में किसी प्रकार की कोई राजनीति ना करे क्योंकि बाबा किसी व्यक्ति विशेष /ग्राम सभा का नही है बल्कि बाबा जी के लिए तो सभी एक समान है फिर वह चाहे किसी गांव/जाती/समाज/देश का ही क्यों ना हो।
* विशेषकर समिति के सभी समानित सदस्यों से निवेदन है कि आप इस प्रकार की गलतिया पुनः ना दोहराए क्योंकि आप से बाबा जी की अयोद्या यात्रा के दौरान कुछ गलतिया हुई है जो नही होनी चाहिए थी।
यदि कभी समय मिला तो इस संबंध में अवस्य विस्तार से लिखूँगा।
अंततः बाबा जी से सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाये रखने की कामना करता हूँ ।
(राजा है बल सबका साजा)

नोट - उपर्युक्त विवरण इतिहास के असमंजस्य को लेकर था जोकि सार्वजनिक मामला है अतः इसे कोई ब्यक्ति विशेष ना ले। (धन्यवाद)
* जो उपर्युक्त विचारों से सहमत हैं वह कॉमेंट मे "जय बाबा बौखनाग" लिखकर अपनी सहमति अवस्य दर्ज करें।
* ओंम नमः शिवाय
* जय भोले बाबा
जय बाबा बौखनाग 🙏🙏🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке