जब चोर और पुलिस दोनों खा गए धोखा! CCTV Video । Bhilwara Jain Mandir । Viral Video | NBT

Описание к видео जब चोर और पुलिस दोनों खा गए धोखा! CCTV Video । Bhilwara Jain Mandir । Viral Video | NBT

जब चोर और पुलिस दोनों खा गए धोखा! CCTV Video । Bhilwara Jain Mandir । Viral Video | NBT

रात 1 बजकर 11 मिनट पर 6 नकाबपोश चोर इस सुनसान गली में दाखिल हुए। कुछ आवारा गायों को छोड़कर गली में कोई मौजूद नहीं था। हाथ में डंडा थामे ये चोर सदर भीलवाड़ा के कोटड़ी में सदर बाजार स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। गली में सीसीटीवी कैमरों में इन चोरों की तस्वीरें कैद हुईं। मंदिर के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर तीन चोर एक-एक कर मंदिर के अंदर चोरी के लिए घुसे, एक व्यक्ति गेट पर था, बाकी दो बाकी बाहर निगरानी करते रहे।

चोर करीब 1 घंटे तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में लगे 29 चांदी छत्र उतार लिए, दान पेटी में रखे करीब दो लाख रुपए भी साफ कर दिए। लेकिन एक चीज में चोर धोखा खा गए। दरअसल, मंदिर में मौजूद सोने के आभूषणों को चोरों ने नकली समझ लिया और उन्हें छोड़ गए। ये चांदी के कलश थे जिनपर सोने की परत चढ़ाई गई थी और इनकी कीमत लाखों में थी।

खास बात ये भी रही कि सिर्फ चोर ही नहीं, बल्कि पुलिस भी धोखा खा गई। दरअसल, जब चोर इस वारदात को अंजाम दे रहे थी, उस समय पुलिस की गाड़ी गश्त लगाती हुई मंदिर के बाहर से गुजरी थी। लेकिन पुलिस को चोरों की भनक नहीं लगी। पुलिस की गाड़ी के निकलने के दौरान बाहर मौजूद चोर व्यक्ति मंदिर की चार दीवारी की ओट में छिप गए थे। चोर मंदिर के अंदर और बाहर दोनों जगह मौजूद थे, लेकिन पुलिस की जीप गश्त करते हुए आगे निकल गई।

बहरहाल, सोने के आभूषण छोड़कर भी चोर मंदिर से करीब 7 लाख कीमत के चांदी के छत्र और 2 लाख नकद यानी 9 लाख उड़ा ले गए। अगर चोर कलश भी ले जाते तो ये कीमत दोगुनी यानी 18 लाख हो जाती। इस वारदात के खिलाफ जैन समाज में गुस्सा है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस की गश्त का क्या फायदा, अगर ऐसी वारदातों को रोका ही ना जा सके। चोरों से धोखा खाई पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।



#CCTVVideo #ViralVideo #NBT

Комментарии

Информация по комментариям в разработке