मेथी कि बुवाई कब करे।

Описание к видео मेथी कि बुवाई कब करे।

मेथी की खेती: बुवाई का समय, बीज दर व बीज उपचार

मेथी की खेती: बुवाई का समय, बीज दर व बीज उपचार

लेखक - Surendra Kumar Chaudhari | 17/10/2020



हमारे देश में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पंजाब में मेथी की खेती प्रमुखता से की जाती है। मेथी के कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत उत्पादन केवल राजस्थान में किया जाता है। इसकी खेती हरी पत्तियां, सूखी पत्तियां एवं दाने (बीज) प्राप्त करने के लिए की जाती है। इस पोस्ट के माध्यम से आप मेथी की बुवाई का उपयुक्त समय, बीज की मात्रा एवं बीज उपचार की विधि देख सकते हैं।

बुवाई का समय

मैदानी क्षेत्रों में मेथी की बुवाई अक्टूबर से नवंबर महीने में की जाती है।

पहाड़ी क्षेत्रों में इसकी बुवाई मार्च से मई तक की जाती है।

दक्षिण भारत के क्षेत्रों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु में इसकी खेती रबी एवं खरीफ दोनों मौसम में की जाती है।

कसूरी मेथी की खेती के लिए ठंड का मौसम सर्वोत्तम है।

बीज की मात्रा

यदि आप सामान्य मेथी की खेती करना चाहते हैं तो प्रति एकड़ जमीन में 8 से 10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी।

यदि आप कसूरी मेथी की खेती कर रहे हैं तो आपको 4 से 6 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी।

बीज उपचारित करने की विधि

स्वस्थ एवं रोग रहित बीज प्राप्त करने के लिए बीज हमेशा किसी प्रमाणित खाद-बीज भंडार से खरीदें।

प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम बाविस्टिन से उपचारित करें।

इसके बाद बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करें।

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सबसे पहले कवकनाशक या कीटनाशक से बीज को उपचारित करें इसके बाद जीवाणु युक्त दवा प्रयोग करें।

बीज उपचारित करते समय कीटनाशक या फफूंद नाशक दवाओं को राइजोबियम कल्चर के साथ न मिलाएं। ऐसा करने से कल्चर में मौजूद जीवाणु फफूंद नाशक दवा के कारण नष्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :

मेथी की उन्नत खेती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

मेथी की खेती,मेथी की उन्नत खेती,मेथी की खेती कब करें,मेथी की खेती कैंसे करें,कसूरी मेंथी की खेती,ऐसे करें मेथी की खेती,मेथी की विज्ञानिक खेती,पालक और मेथी और चौलाई की खेती,मेथी की खेती कब और कैसे करें,मेथी की फसल की संपूर्ण जानकारी,सब्जियों की खेती,1 एकड़ में मेथी का उत्पादन कितना होता है,मेथी की उन्नत किस्में कौन-कौन से हैं,मेथी की बुवाई से लेकर कटाई तक के संपूर्ण जानकारी,मेथी की फसल में कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें,मेथी की फसल में सल्फर का प्रयोग कब करना चाहिए

Комментарии

Информация по комментариям в разработке