Jaunpur Tehri Mein Avaidh Crusher Plant Par Bawaal! 3 Saal Se DM-CM Portal Bhi Fail, Graminon Ka Jordaar Dharna
उत्तराखंड के जौनपुर विकासखंड में अवैध क्रेशर प्लांट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। तीन सालों से चल रहे इस गंभीर मामले में प्रशासन की चुप्पी के विरोध में आज ग्रामीणों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन-माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और वहां अवैध रूप से क्रशर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। विगत तीन वर्षों से ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
प्रशासन पर गंभीर आरोप:
आंदोलनकारी ग्रामीणों ने DM (जिलाधिकारी), SDM, वन विभाग, खनन विभाग और यहां तक कि CM पोर्टल तक शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। भू-माफिया लगातार ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कटान और कब्जा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई, तो एक बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
➡️ वीडियो में देखिए पूरा विरोध प्रदर्शन और ग्रामीणों की क्या है मांग।
स्थान: जौनपुर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड
रिपोर्टर: नितेश उनियाल
ऐसे ही महत्वपूर्ण और जनहित के मुद्दों से जुड़ी खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह आवाज सरकार तक पहुँच सके।
#जौनपुर #टिहरी #उत्तराखंड #अवैधक्रशरप्लांट #भूमाफिया #धरनाप्रदर्शन #अवैधक्रेशरप्लांट, #जौनपुरटिहरी, #उत्तराखंडन्यूज़, #धरनाप्रदर्शन, #भूमाफिया, #टिहरीगढ़वाल, #illegalmining, #SaveGramSabhaLand, #उत्तराखंड, #ViralNews, #CMUttarakhand, #खननविभाग, #नितेशउनियाल #khananmafia
अवैध क्रशर प्लांट, जौनपुर टिहरी, क्रशर प्लांट विरोध, टिहरी न्यूज़, उत्तराखंड अवैध खनन, ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा, उत्तराखंड धरना प्रदर्शन, DM टिहरी, CM पोर्टल पर शिकायत, भू माफिया, नितेश उनियाल रिपोर्ट, जौनपुर विकासखंड, उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़, pahadi news, Tehri Garhwal news, illegal crusher plant, Jaunpur protest
Информация по комментариям в разработке