story of madmaheshwar temple in winter trek /मदमहेश्वर मंदिर का इतिहास और मान्यताए / बूढ़ा मदमहेश्वर

Описание к видео story of madmaheshwar temple in winter trek /मदमहेश्वर मंदिर का इतिहास और मान्यताए / बूढ़ा मदमहेश्वर

चौखम्बा आोंकारेश्र्वर मंदिर बूढ़ा मदमहेश्वर
story of madhyamaheshwar
यूं तो उत्तराखंड में शिव के कई धाम व मंदिर स्थित है।‌ मगर उनमें से भी जो प्रमुख हैं
#madhyamaheshwar #madmaheshwar
#उत्तराखंड #uttarakhandtourism
वो भोले‌नाथ के पंच केदार व पाँच एतिहासिहक सिद्ध पीठ । जिनके दर्शन मात्र से जीव मात्र का कल्याण निश्चित है। उत्तराखंड में पंच केदारों में भगवान केदारनाथ के बाद जिनका द्धितीय स्थान आता है वो मदमहेश्वर महादेव का है।
#snowfall #wintertrek #yatra
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ के रांसी से 18 किमी की दूरी पर शिव का एक प्रमुख धाम स्थित है। जो मध्यमहेश्वर के नाम से जाना जाता है। स्थानिय भाषा में मदमहेश्वर के नाम से जाना जाने वाला यह मंदिर पूर्व में मध्यमाहेश्वर के नाम से प्रचलित था। शिव के बैल रुप‌ के मध्य भाग यानि नाभि की इस स्थान में पूजा अर्चना की जाती है। जो कालांतर में मदमहेश्वर के नाम से जाना जाने लगा। हालांकि मद का अर्थ नशे से है।
#rudraprayag #exploremore #yatra
#ssc #uksssc #upsc #civilservices
समुद्रतल से 3,497 मीटर ऊंचाई पर स्थित मदमहेश्वर मंदिर कैलाशपति शिव को समर्पित ‌है। हिंदू महाकाव्य के अनुसार इस मंदिर का‌‌ निर्माण पांडवों ने अपनी स्वर्ग यात्रा के दौरान‌ किया था। यह मंदिर चौखम्बा की हिमाच्छादित पर्वतमाला से घिरा है। इस मंदिर‌ के कपाट एक निश्चित समयावधि के लिए खुले रहते हैं। शीतकाल में मदमहेश्वर की अराध्य डोली ऊखीमठ स्थित आोंकारेश्र्वर मंदिर में विराजती है और ग्रीष्मकाल में फिर मदमहेश्वर के मंदिर में डोली को‌ लाया जाता है। उत्सव डोली के यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। मदमहेश्वर से लगभग तीन‌ किलोमीटर की दूरी पर बूढ़ा मदमहेश्वर मंदिर स्थित है। रांसी से गौंडार और गौंडार से मंदिर तक की पैदल यात्रा अत्यंत सुखद है।‌ इस यात्रा के दौरान आप गौंडार स्थित ग्रामीणों के संघर्ष से भी परिचित होंगे।
#history #gyan #trekking #nikubisht
आदिकाल में शंकराचार्य ने ही इन मंदिरों की स्थापना कि यही कारण इन मंदिरों में दक्षिण भारत के रावल ही इन स्थानों पर कपाट खोलने व पूजा अर्चना का कार्य करते हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке