शेष की सेज पे सोये की जो प्रभु नींद में सृष्टि | ये मोह जाल नहीं है ये इनकी पिछले जन्म की कामना है

Описание к видео शेष की सेज पे सोये की जो प्रभु नींद में सृष्टि | ये मोह जाल नहीं है ये इनकी पिछले जन्म की कामना है

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन दो भगवान!

Watch the video song of ''Darshan Do Bhagwaan'' here -    • दर्शन दो भगवान | Darshan Do Bhagwaan ...  

द्वापर युग में भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में जन्मे श्रीकृष्ण की लीलायें व उनके द्वारा महाभारत युद्ध में अर्जुन को दिये गये उपदेश, जिन्हें ऋषि वेद व्यास जी ने श्रीमद् भगवद् गीता के रूप में संस्कृत भाषा में संकलित किया था, जिसकी लोकप्रियता विश्वविख्यात है। उन लीलाओं और उपदेशों के भावों को सरल भाषा में गीत-संगीत के माध्यम से और सशक्त बना जन-मानस तक पहुँचाने के लिए रामानंद सागर ने महान धारावाहिक श्रीकृष्णा का निर्माण किया। जिसके प्रसंगो को रविन्द्र जैन ने मधुर गीत-संगीत से लयवद्ध कर भावों की अभिव्यक्ति को आनन्दमय बना दिया। “तिलक” अपने इस नये संकलन “गीत-संवाद” में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े व श्रीमद् भगवद् गीता के अनेक काव्यबद्ध प्रसंगों को आपके समक्ष प्रस्तुत करेगा। भक्ति भाव से इनका आनन्द लीजिये और तिलक से जुड़े रहिये।

""श्री कृष्णा गीत-संवाद के इस प्रसंग में गोकुल की ग्वालिनें माखन खिलाने के बहाने बाल श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनन्द उठाती है और उनके साथ नृत्य करती है। गोलोक में बैठे भगवान श्री कृष्ण बताते है कि ये ग्वालिनें पिछले जन्म में बड़े योगी व तपस्वी थे और उन सबकी कामना थी कि वह श्री कृष्ण की माता बने। गीत-संवाद के माध्यम से बाल श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनन्द उठाती मातृ रुपी ग्वालिनों के प्रेम का सुन्दर वर्णन किया गया है।
शेष की सेज पर सोए के
जो प्रभु नींद में सृष्टि काे भार उठावे
जिन हरि के पद पंकज सेवक
मात महालक्ष्मी हर्षावे""

#tilak #shreekrishna #geet #geetsamvad

Комментарии

Информация по комментариям в разработке