Jist-Polls on Wheel brings सीट के सूरमा from Jhansi। Ft: Rahul Shrivastava | Jist

Описание к видео Jist-Polls on Wheel brings सीट के सूरमा from Jhansi। Ft: Rahul Shrivastava | Jist

साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने बुंदेलखंड क्षेत्र की चारों सीटें- झांसी, जालौन, बांदा और हमीरपुर जीतीं. 2024 में इंडिया ब्लॉक की तरफ से पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य चुनाव मैदान पर हैं. उनकी सीधी टक्कर है बीजेपी के मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा से।

झांसी शहर के बीचो-बीच बना करीब 400 साल पुराना रानी लक्ष्मीबाई का किला सदियों से बुंदेलखंड इलाके में सामाजिक और राजनीतिक बदलाव को देख रहा है.
झाँसी में सबसे बड़ा मुद्दा पानी और बेरोज़गारी है।

बीजेपी वायदा कर रही है कि केन और बेतवा नदियों को जोड़ने का प्रोजेक्ट पूरा होने पर किसानों को बहुत फायदा पहुँचाएगा.
मगर फ़िलहाल हर घर जल योजना के तहत नलके लगे हैं पर पानी कम है।

बेरोज़गारी और पलायन के इलाज के लिये इलेक्शन के ऐलान से ठीक पहले यूपी सरकार ने झांसी जिले में एक बड़ा इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने का फैसला किया. इसके तहत 33 गांव की करीब 14225 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है
मगर इसमें टाइम लगेगा। कांग्रेस जल और नौकरी के मुद्दे कर बीजेपी को घेर रही है।
उसके उम्मीदवारी प्रदीप जैन आदित्य अपनी आम जनता के बीच का आदमी वाली इमेज से वोटर को रिझा रहे हैं। बीजेपी के अनुराग शर्मा मोदी इमेज और मोदी सरकार की लाभार्थी योजनाओं के सहारे हैं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке