यूपी में चकबंदी शुरू- 511 ग्राम लिस्ट जारी | UP me Chakbandi Kab tak hogi 2024 | UP Chakbandi News
UP में चकबंदी होगी | UP me Chakbandi Kab tak hogi 2024 | UP Chakbandi List 2024 | UP Chakbandi News
25 जिलों के 137 ग्रामों की होगी चकबंदी
शासन ने 25 जिलों के 137 ग्रामों की प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की चकबंदी कराने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति उप्र. जोत चकबंदी अधिनियम-1953 की धारा 4 के अंतर्गत प्रदान की गई है। इसमें कई जिलों में एक-दो तो कई में आठ से दस ग्राम शामिल हैं। इनमें बरेली, मुरादाबाद, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, बस्ती जैसे जिलों के अधिक ग्राम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन गांवों में चकबंदी की मांग लंबे समय से चल रही थी।
बरेली, मुरादाबाद, कानपुर देहात के ये गांव शामिल
बरेली की मीरगंज तहसील क्षेत्र के करौरा भगवंतपुर, ठिरिया बुजुर्ग, बफरी अब्दुल नवीबुर, अंबरपुर, जैतपुरा, बिहारीपुर, गोरालोकनाथपुर मुस्तकिल, गोरालोकनाथपुर एहतमाली तथा बहेड़ी तहसील के गांव पनवरिया एवं फरीदपुर तहसील के गांव गोविंदपुर शामिल हैं। उधर, मुरादाबाद की बिलारी तहसील के गांव अलीरजापुर माफी, राधौपुर विरान, जैतिया फिरोजपुर शामिल हैं।
मुरादाबाद तहसील के गांव रफातपुर को शामिल किया गया है, जबकि ठाकुरद्वारा तहसील के गांव टांडा अफजल ऐहतमाली, पीपलसाना एहतमाली और कोहनकू गांव को भी शामिल किया गया है। बिजनौर की नगीना तहसील के गांव मुर्तजाबाद, शंकरपुर व धामपुर तहसील के ताजगंज और शाहजहांपुर को शामिल किया गया है। कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील के गांव भीतरगांव, करनजाई, भीटीकुर्सी, तिस्ती, परसौरा, गोपालपुरतालुका, धरमूपुर शामिल हैं, जबकि भोगिनीपुर तहसील के गांव बम्हरौली को भी शामिल किया गया है।
गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और गोंडा के ये गांव शामिल
गोरखपुर की खजनी तहसील का गांव ढढौना तप्पा हवेली, चतुर बंदुआरी तप्पा महसिन, सहजनवा के गांव भीमापार तप्पा उत्तर हवेली, सीहापार तप्पा उत्तर हवेली, खीरीडाड़ तप्पा भरसाड़, महुआपार तप्पा भरसाड़ एवं सदर तहसील के गांव बैजनाथपुर तप्पा मछारी चंदौर गांव को शामिल किया गया है। सुल्तानपुर की तहसील जयसिंहपुर के ग्राम भीखूपुर, कारबेन, पारा, प्र विशुनदासपुर, डोमनपुर, कल्याणपुर, रायापुर, चिरानेडीह तथा लंभुआ तहसील के धनहुआ ग्राम को भी शामिल किया गया है। प्र अंबेडकरनगर के जलालपुर तहसील के ग्राम चौदहप्रास, नारीपुरमेहनाजपुर, मैनुद्दीनपुर, साईपुरसमसपुर को भी शामिल किया गया है।
गोंडा की मनकापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद व मनीपुर ग्रंट के अलावा गोंडा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव घुसवा को भी प शामिल किया गया है। बलरामपुर के उतरौला का गांव महुवाधनी भी शामिल है। इसके अलावा इ कई अन्य जिलों के ग्राम भी इसमें शामिल हैं।
Информация по комментариям в разработке