मंडला जिले की मढ़ई, अहीर नृत्य और चंडी (गांगो माता) पूजन का महत्व

Описание к видео मंडला जिले की मढ़ई, अहीर नृत्य और चंडी (गांगो माता) पूजन का महत्व

मंडला जिले में दीवाली के बाद मढ़ई मेले का दौर शुरू हो जाता है और ग्राम स्तर में अलग अलग तिथियों में इनका आयोजन होता है । आदिवासी समाज , यादव समाज सहित अन्य समाज और जाती के लोग मिल जुलकर मढ़ई मेले को एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं । खास तौर पे बात करें अहीर नृत्य जो कि यादव समाज की एक विशेष उपजाति के द्वारा आकर्षक पारंपरिक परिधान में किया जाता है । यादव समाज के लोग पूरे ग्राम और लोगों की खुशहाली की कामना करते हैं । बड़े बुजुर्ग सभी को आशीर्वाद देते हैं । उक्त मढ़ई आदि कार्यक्रमों में बैगा जनजाति, गोंड जनजाति के लोगों के द्वारा एक विशेष दायित्व का निर्वहन किया जाता है जिससे सामाजिक एकता और समरसता बढ़ती है । प्रकृति के प्रति प्रेम, अपने ग्राम के प्रति प्रेम और गांव का हर व्यक्ति अपने परिवार का ही सदस्य है इस भावना से उक्त आयोजनों में पूजन, मिलन समारोह आदि सम्मिलित किए गए हैं जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा के रूप में चला आ रहा है । #Madhai #mela #aheer #Aheer_nritya #chandi #pooja #gango_mata #mandlanews #Hamar_mandla

Комментарии

Информация по комментариям в разработке