ज्वालामुखी बन सकते हैं पृथ्वी पर हिमयुग आने की वजह, क्या धरती पर होगी हिमयुग की वापसी, सबकुछ जमेगा ?

Описание к видео ज्वालामुखी बन सकते हैं पृथ्वी पर हिमयुग आने की वजह, क्या धरती पर होगी हिमयुग की वापसी, सबकुछ जमेगा ?

#ISRO #research #Nasa
जी हां वैज्ञानिकों के इस खुलासे के बाद पृथ्वी पर मौजूद लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है...क्योंकि अगर धरती पर हिमयुग की वापसी हो गई तो सबकुछ जम जाएगा...इसे ऐसे समझिये कि मौसम इतना ठंडा हो जाएगा कि आपकी नसों में दौड़ रहा खून भी जम जाएगा...वैज्ञानिकों ने इस हिमयुग की वापसी के पीछे की वजह बनेगा ज्वालामुखी..आप लोगों को यकीन तो नहीं होगा लेकिन इस अजीब थ्यौरी को साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है... दुनिया के सारे ज्वालामुखी एक साथ विस्फोट कर जाएं तो पूरी धरती का तापमान बढ़ जाएगा..लेकिन इसे कम होने में पांच सालों से भी कम का समय लगेगा...लेकिन समस्या ज्वालामुखी से निकली गर्मी नहीं बल्कि उससे निकली राख है जो हमारे वातावरण में फैल जाएगी..वो भी ऐसे की सूरज की रौशनी तक को रोक लेगी...जिससे आपको गर्मी से तो राहत मिल जाएगी...और जब सूरज क रोशनी धरती पर नहीं पड़ेगी,,तब ठंड बढ़ेगी...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке