Pasta Making Machine से कमाई Rs 3 लाख हर महीने! Food FMCG Business! Small Business Ideas!

Описание к видео Pasta Making Machine से कमाई Rs 3 लाख हर महीने! Food FMCG Business! Small Business Ideas!

Title:- Pasta Making Machine से कमाई Rs 3 लाख हर महीने! Food FMCG Business! Small Business Ideas!
Pasta, macaroni, vermicilli (sewai), noodles ऐसे FMCG food items हैं जिनकी भारत में बहुत ज्यादा demand है। और ये मांग दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। वैसे तो pasta market में demand and supply में पूरी दुनिया में ही बहुत बड़ा gap है। हालांकि भारत मे्ं पास्ता, मैकेरोनी, स्पैगिती, नूडल्स, सेवई जैसे फूड़ आईटम्स की डिमांड़ सप्लाई से भी ज्यादा है। Pasta business में export potential भी बहुत ज्यादा है। पास्ता, मैकेरोनी, नूडल्स, सेवई जैसे सौ से भी ज्यादा आईटम्स एक ही pasta making machine से बनाए जा सकते हैं। Automatic pasta plant कई तरह की production capacity के होते हैं मसलन कोई 50kg per hour की पास्ता मशीन लगाकर पास्ता बनाता है तो कोई 100 Kg, 200, 250, 300 या 500 Kg/ hour production वाली pasta making machine से ये FMCG food आईटम्स बनाता है।
मुनाफे की अगर बात करें तो Pasta, macaroni, vermicilli, noodles अगल अलग रेट पर wholesale में बिकते हैं और हर किलो पर कम से कम Rs 4 से Rs 6 की बचत होती है। इस लिहाज से अगर कोई automatic pasta making machine को केवल 10 घंटे चलाकर 2.5 टन पास्ता बनाता है तो होलसेल में हर दिन सारे खर्चे निकालने के बाद लगभग Rs 10 हज़ार का मुनाफा हो सकता है। यानि Rs 3 लाख तक 250 Kg का pasta plant लगाकर कमाए जा सकते हैं। हालांकि ये कमाई marketing पर भी निर्भर करती है। और अगर कोई खुद का retail brand में pasta, macaroni, vermicelli, noodles जैसे खाने के आईटम्स बेचता है तो कमाई और ज्यादा हो सकती है।
Investment की अगर बात की जाए तो अलग अलग पास्ता मशीन का रेट अलग अलग होता है। Pasta making automatic machine हमेशा food grade stainless steel में ही लगानी चाहिए। 250 kg pasta plant का रेट लगभग Rs 15 लाख तक हो सकता है। गारंटी, वारंटी और ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टालेशन, सर्विस वगैरह की सटीक जानकारी मशीन लेते वक्त जरूर जुटानी चाहिए। Pasta business करने के लिए जरूरी है पहले market survey कर एक दमदार robust business model बनाएं और उसके बाद ही मशीन लगाकर काम शुरू करें।

Contact details of Pasta making machine manufacturer:
Company Name: SUPER ENGINEERING WORKS
Address: B-36 Sector- 10, Noida, District: G.B. Nagar, U.P.
Mobile/ Whatsapp: +91-7827462981, 9811011770, 9911000588

---------------------------------------------------------
👉 यदि आप manufacturer हैं, और आपके पास ऐसा कोई Unique, different, innovative business idea, machine, product या technology है या आप अपनी Factory, Shop, Showroom या Business की Video बनवाना चाहते हैं तो "बिजनेस कैसे करें" टीम से संपर्क करें :- Email id: [email protected], Whatsapp (Text Message only): 9654720309

-----------------------------------------------------
Disclaimer: This educational video is to impart knowledge. Our aim is to spread awareness about business ideas, innovation and business models. We are not responsible for any kind of profit or loss in any business. You are advised to do your own research and due diligence about products and businesses.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке