गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली (गिरोधपुरी) Birth place of guru ghasidas baba. girodhpur dham

Описание к видео गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली (गिरोधपुरी) Birth place of guru ghasidas baba. girodhpur dham

गिरौदपुरी धाम गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थान
गुरु घासीदास बाबा का जन्म 1756 ग्राम गिरोधपुरी तहसील बलोदा बाजार जिला रायपुर वर्तमान जिला बलौदा बाजार पिता महंगू दास जी एवं माता का नाम अमृत इन बाई था गुरु घासीदास बाबा सतनाम धर्म जिसे आज आम बोलचाल की भाषा में सतनामी समाज कहा जाता है और इनके यहां प्रवर्तक भी हैं गुरु घासीदास बाबा भंडारपुरी को अपना धार्मिक स्थल के रूप में संत समाज को प्रमाणित सत्य की शक्ति के साथ दिए वहां गुरु जी के वंशज आज भी निवासरत हैं उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव मानव एक समान का संदेश दीजिए दिल से समाज के लोग काफी प्रभावित हुए गुरु घासीदास बाबा का विवाह छत्तीसगढ़ की दक्षिण कौशल की प्राचीन राजधानी सिरपुर में हुआ था और उनकी पत्नी का नाम सफूरा माता बच्चे बच्चे सहोदरा माता गुरु अमर दास गुरु बालक दास और पिता का नाम महंगू दास एवं माता का नाम अमरावती था सतनाम पंथ के अनाजों द्वारा पंथी नृत्य विशेष विद्यमान है सफेद वस्त्र धारण एवं एक अलग ही वेशभूषा की पहचान प्राचीन वाद्य यंत्रों के साथ पंथी नृत्य महोत्सव एवं मेले का आयोजन भी दिसंबर माह में गिरौदपुरी धाम में किया जाता है 18 दिसंबर को भारत ने पूरे विश्व में एक उत्सव के रूप में जन्म दिवस मनाया जाता है कई प्रमाण संत गुरु घासीदास बाबा के गिरोधपुरी में मिलते हैं चाहे पंचकुंड हो शेर गुफा हो छाता पहाड़ हो अमृत कुंड वैसे हर स्थल की एक अलग अलग रहस्य है ठीक उसी में से जन्मस्थली है जहां पर गुरु घासीदास बाबा का बचपना गुजरा है पैरो पड़े हैं खेले हैं कूदे हैं और जहाज विलुप्त के कगार पर है क्योंकि संरक्षण पर ध्यान नहीं देने की वजह से जो प्राचीन घर नुमा दीवाल है वह गिरने की कगार में है और ऐसा लगता है आने वाले भविष्य में यह स्थल जो है विलुप्त के कगार पर चला जाएगा अगर इसे सुरक्षित नहीं किया गया तो उनके जो अवशेष हैं गुरु घासीदास बाबा के जो रहने का जन्म स्थान का प्रमाण है वह धीरे-धीरे नजर से दूर होते जा रहा है इसलिए सुरक्षित कर कर रखा जाए ताकि आने वाले पीढ़ी भी उनसे रूबरू हो सके
guru ghasidas baba
girodhpur dham
balodabajar chhattisgarh india

Комментарии

Информация по комментариям в разработке