SBI बैंक दे रहा हे 5 लाख तक का लोन घर बैठे !! अभी चेक करें आपको मिलेगा या नही | Sbi Loan 2021

Описание к видео SBI बैंक दे रहा हे 5 लाख तक का लोन घर बैठे !! अभी चेक करें आपको मिलेगा या नही | Sbi Loan 2021

भारत में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ रही है. अब लोगों को हो रही इन दिक्कतों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम लोगों के लिए एक खास स्कीम लेकर के आया है.
बैंक ने इसको इमरजेंसी लोन स्कीम नाम दिया है. इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है. केवल घर बैठे इस लोन के लिए सारी प्रक्रिया 45 मिनट में पूरी हो जाएगी. अधिकतम आपको पांच लाख रुपये का लोन मिलेगा.
देना होगा कम ब्याज
बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है। यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। आपकी ईएमआई 6 महीने के बाद से ही शुरू होगी। इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा।
ऐसे करें अप्लाई
अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक लिखकर 567676 पर सेंड करें।
अब बैंक की ओर से आपको मैसेज के जरिए बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।
योग्य ग्राहकों को चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा।
इसके लिए आपको इसके बाद एसबीआई के एप में अवेल नाऊ (Avail Now) पर क्लिक करें।
इसके बाद लोन की समय अवधि और अमाउंट सलेक्ट करें।
इसके बाद में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएंगे।

For business enquiries: [email protected]

Share, Support, Subscribe!!!
👇👇👇👇
►Instagram-  / babluraghav  

► youtube chennal-    / technicalraghav  

► Comedy chennal-    / anticraghav  


Tech Raghav YouTube channel provides a Platform where news, updates and government yojana to gadgets, mobile apps and new technologies are served

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं

Комментарии

Информация по комментариям в разработке