मुंबई फिल्म सिटी में काम करने वालो के लिए यह चौका देने वाला खुलासा सावधान खबरदार होशियार FILM RAMA

Описание к видео मुंबई फिल्म सिटी में काम करने वालो के लिए यह चौका देने वाला खुलासा सावधान खबरदार होशियार FILM RAMA

मुंबई मायानगरी सिटी में काम करने के लिए सभी लोग अपने राज्य से मुंबई में आते हैं लेकिन यहां लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं ऐसे लोगों को लूट लिया जाता है कार्ड के नाम से पैसे ले लिए जाते हैं उनको काम और उनके पैसे दोनों ही नहीं मिलते हैं ऐसे में यह वीडियो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि कैसे आपको भी बेवकूफ बना दे सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए सही जानकारी सही तरीका आप लोगों को नहीं मिलता इसीलिए हम इस तरह की वीडियो बनाते हैं आप लोग जब भी अपने राज्य से मुंबई आए किसी से मिलने के लिए मकान की तलाश करने के लिए तो सही जगह सही पता सही एड्रेस सही रूम नंबर सही प्रोडक्शन नाम यह सब जानकर ही आए आजकल इंटरनेट का जमाना है अगर कोई आपको सही एड्रेस दे रहा है तो आप उसे गूगल में सर्च करके उसको देख कर आप वहां पर ओ सकते हैं इस वीडियो को आप देख रहे हैं इसमें दिलीप पटेल है और उनके दो साथी हैं जो मध्य प्रदेश से चलकर यहां मुंबई आए उनसे कुछ दिनों पहले किसी संगीतकार से फोन पर बात हुई थी और उस संगीतकार ने उन्हें मुंबई का अंधेरी पश्चिम का क्षेत्र में रहता हूं इस तरह की जानकारी फोन पर दी थी और उनके गाने को भी फोन पर चुना गया था और उस संगीतकार ने उन्हें मुंबई आने के लिए कहा था लेकिन पते के नाम पर केवल मुंबई के अंधेरी वेस्ट का पता ही दिया था जिसमें केवल टेशन का नाम भी लिखा हुआ था अंधेरी अंधेरी पहुंचते हैं और वहां उस संगीतकार का नाम लेते हैं लेकिन संगीतकार को इतने बड़े जगह पर कौन जानता है कई लोग काम करते हैं सभी लोग हीरो हीरोइन डायरेक्टर को जानते हैं लेकिन संगीतकार के चेहरे को और उनके नाम को कम ही लोग जानते हैं ऐसे में इन तीनों को इसी बात की जानकारी नहीं मिल रही थी और वह फिर फिल्म रामा से संपर्क किए रामा यादव ने उन्हें काफी सारी जानकारी और यही बताया कि यह संगीतकार बहुत बड़े व्यक्ति हैं जो आपसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप से मिलने का समय लिया था कि आपकी सही बात हुई थी समझा बुझाकर राम यादव ने यानी उनके चैनल पर उन्हें वापस भेज दिया है और अब वापस तैयारी करके यहां आएंगे

#filmcity #audition #filmirama

यह एक लेखक है राइटर है तो आप उनसे संपर्क करने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं 9343911815

Комментарии

Информация по комментариям в разработке