इस वीडियो में किसी व्यक्ति द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने पर, कैसे बचाव किया जाए ,इस बारे में बताया जा रहा है।
कई बार किसी झूठे केस में फंसने का अंदेशा रहता है, या झूठे केस में कोई व्यक्ति फंस। चुका है ,बचाव का रास्ता अक्सर आपसी रंजिश ,विवाह, घरेलू विवाद ,अनजान व्यक्ति से बात हो गई, ब्वॉयफ्रेंड का झगड़ा ,जिसमें नाजायज मांग को पूरा करने पर आदी का हो सकता है,तो ऐसी स्थिति में झूठे केस में फंसाने की यदि धमकी दी जाती है ,तो अपना बचाव कैसे करें। तत्काल इस बात की शिकायत पुलिस थाना में करें।
किसी भी मामले में यदि आप सोचते हैं कि लड़- झगड़ कर उसे नियंत्रित कर लेंगे ,यह आपकी सोच मेरे मत में गलत हो सकती है, ऐसे में लंबी कानूनी कार्यवाही आप को झेलनी पड़ सकती है, अतः गर्मजोशी से ना लेते हुए ठंडे दिमाग से इस बारे में सोचना होगा।
पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत करें ,थाने से शिकायत की कॉपी रिसीव ले लें,जिससे सूचना थाने तक पहुंच गई इस बात का प्रमाण आपके पास होगा, कि कोई भी व्यक्ति झूठे मुकदमे में आपको फंसा सकता है, या फंसा दिया गया है, झूठी f.i.r. में अपनी आजादी को न्यायालय से अग्रिम जमानत या जमानत करा कर सुनिश्चित करें।
यदि आप को जमानत लेनी पड़ती है, तो बेल एप्लीकेशन में उस थाने में की गई शिकायत की कॉपी लगा दें, जो कि आप के खिलाफ झूठे मुकदमे आपके द्वारा की गई है ,जिससे आपको बेल अर्थात जमानत में फायदा मिल सकता है।
जमानत या बेल लेने के बाद भी मामला कोर्ट में चलेगा ,और मामला गुण दोष , मेरिट पर डिसाइड न्यायालय के द्वाराहोगा,उसमें आपके द्वारा पूर्व में की गई शिकायत जिसमें झूठी कंप्लेंट आपके विरुद्ध की गई है, अपने वकील साहब के माध्यम से उन्हें पूरी बात बताएं, वह काम आएगी आपको झूठा फंसाया है, गवाह प्लांटेड है, मामले में जज को यकीन हो सकता है ,किआपको झूठा फंसाया गया है, तो वह आपको मामले में गुण दोष पर निर्णय देते समय दोषमुक्त या वरी कर सकताहै।
इस प्रकार जहां भी यह संभावना हो, क्योंकि आपको केस में फसाया जा सकता है केस में फस जाने की पूर्ण संभावना है यह आप को धमकी मिल रही है ,तो निश्चित तौर पर इसकी शिकायत पुलिस थाने में अवश्य करें ,जो कि आपको बाद में किसी न किसी रूप में जो भी मामला आप के विरुद्ध न्यायालय में चलेगा उसमें यह आपके द्वारा की गई थाने में शिकायत, निश्चित तौर पर फायदा पहुंचायगी।
#झूठे केस में फंसाने की यदि किसी के द्वारा धमकी दी जाती है तो उसका बचाव कैसे करें।
#jhuthe mamle mein fansne ka andesha hai to bacha hua kya rasta hei
#पैरामीटरआफ ला
Информация по комментариям в разработке