BHUSHUNDI RAMAYANA || || SHYAMBHAI THAKAR || GUJARATI || HINDI

Описание к видео BHUSHUNDI RAMAYANA || || SHYAMBHAI THAKAR || GUJARATI || HINDI

BHUSHUNDI RAMAYANA (WITH EXPLANATION)

श्यामभाई ठाकर, यह नाम आज श्रीमद् भागवत, रामकथा, श्रीमद् भगवद् गीता और हिंदू धर्मग्रंथों की हिंदू परंपरा के विद्वान, ईमानदार, मधुरभाषी प्रवक्ता के रूप में भारत और विदेशों में हिंदू समुदाय में जाना जाने लगा है।

भारतीय संस्कृति से लहलहाते ध्वज के गौरव विस्तारक पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझाजी द्वारा भारत की सनातनी संस्कृति को समर्पित श्री बाबडेश्वर संस्कृत महाविद्यालय, सांदीपनि विद्यानिकेतन, पोरबंदर में संस्कृत व्याकरण में आचार्य (M.A) तक शिक्षाप्राप्त श्यामभाई, श्रीमद् भागवत आदि को केवल प्रवचनका ही विषय न मानते हुए अपनी सहज दिनचर्या के रूप में श्रीमदभागवत, गीता, रामचरितमानस, महाभारत और हाल के लेखकों के श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन करते रहते है।

उनकी सत्संग यात्रा, जो १९९९ से जारी है, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीकी देशों में १४० से अधिक कथाओं और ग्रंथों के शतावधि मूल पारायणोंके रूप में विस्तृत हुई है और फैलती जा रही है। पूज्य भाईश्री की आज्ञा और आशीर्वाद से, कथावाचन के साथ साथ श्यामभाई 'सांदीपनि' में, आज के छात्रों और भविष्य के कथाकारों को मूल श्रीमद्भागवत ग्रंथ का अध्ययन कराते हैं, जो कि आज के समय में दुर्लभ है।

Contact - 09979362911 - www.shyambhaithakar.org

Комментарии

Информация по комментариям в разработке