पहाड़ों में एक अद्भुत परम्परा श्री गुरु झंडा देव स्थल ग्राम बराथ (पौड़ी गढ़वाल)|| Guru Jhanda Barath

Описание к видео पहाड़ों में एक अद्भुत परम्परा श्री गुरु झंडा देव स्थल ग्राम बराथ (पौड़ी गढ़वाल)|| Guru Jhanda Barath

पौड़ी गढ़वाल के बराथ गांव की अद्भुत परम्परा
🌹🌸🌺🌷🌹🌸🌺🌷🌹🌸🌺🌷

बराथ गांव जड़ाऊखांद - गौलिखाल सड़क मार्ग पर स्थित है।यह गांव दो भागों में बंटा हुआ है। बराथ मल्ला और बराथ तल्ला।

इस गांव की एक अलग परंपरा है। उत्तराखंड के पर्वतीय भागों में देवी देवताओं के अनेक मंदिर पाए जाते हैं और यहां के लोगों की इन क्षेत्रीय देवताओं पर अटूट आस्था एवं विश्वास होता है।

बराथ गांव में उत्तराखंड राज्य के अन्य गांव की अपेक्षा एक अलग परंपरा कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है। यह परंपरा इस गांव को उत्तराखंड पर्वतीय प्रदेश के अन्य गावों से विशेष बनाती है।

गांव के एक स्थान पर गुरु झंडे की स्थापना की गई है। क्षेत्रीय जनमानस एवं अन्य लोगों की लौकिक मनोकामनाओं की पूर्ति होने पर लोग यहां पर आते हैं और गुरु झंडे पर खोल चढ़ाते हैं।

गुरु झंडे को लेकर जनमानस में अनेक जन मान्यताएं प्रचलित है। इन पर लोग पूरा विश्वास करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि बराथ नामक गांव में कई वर्ष पूर्व अनेक जातियों का आगमन हुआ, किंतु दैवीय आपदाओं एवं अनेक विपत्तियों के कारण ये जातियां यहां पर स्थाई रूप से न रह पाई।

कालांतर में पोखरियाल जाति के लोग यहां पर रहने के लिए आए। पोखरियाल जाति के लोगों के एक पूर्वज के स्वप्न में एक दिव्य पुरुष ने दर्शन दिए और कहा कि उस स्थान पर जाना वहां तुम्हें मेरे कुछ संकेत मिलेंगे तदुपरांत पोखरियाल जाति के लोगों ने ऐसा ही किया बाद में उस स्थान पर गुरु जी के स्थान की स्थापना की गई और गुरु झंडे को स्थापित किया गया।

ऐसी ही एक परंपरा देहरादून महानगर में भी है। जिसे कि झंडा मेला कहां जाता है।

एक अन्य जन मान्यता के अनुसार बराथ नामक गांव में गुरु राम राय के कुछ भक्तों ने डेरा डाला था। जिस स्थान पर उन्होंने डेरा डाला उस स्थान को अपने गुरु का स्थान मानकर वहां पर गुरु झंडे की स्थापना की। वर्तमान में भी यह परंपरा अविरल गति से गतिमान बनी हुई है।

गुरु ही मानव को जीवन और जगत का बोध कराता है। इसलिये सभी मनीषियों ने गुरु तत्व को सर्व श्रेष्ठ माना है। इसी लिए भारतीय वाङ्गमय में गुरु भक्ति के अनेक उदाहरण प्राप्त होते हैं।

इसी कारण गुरु को ब्रह्मा विष्णु व महेश से भी उच्च स्थान प्रदान किया गया है।

बराथ किनाथ सिरखेत बिरखेत धौलियाना भटवाड़ों कोचियार पतगांव आदि गांवों के लोग यहां पर गुरुदेव का आशीर्वाद लेने निरंतर आते रहते हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों से भी यहां सालभर दर्शनार्थी आते रहते हैं।

आपका सहयोग हमारे इस चैनल को लगातार मिल रहा है। इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।🌺🙏🌺

पहाड़ की संस्कृति को देखने व समझने के लिए इस चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।
🌺🌸🌹🌺🌸🌹
जय देव भूमि
🌺🌸🌹🌺🌸🌹

Amazing tradition of the Barath village of Pauri Garhwal,

Barath village is located on the Jaraookhaand - Gaulikhal road.

Barath village is divided into two parts.....
Barth Malla and Barath Talla.... This village has a different tradition. Many temples of Goddess Gods are found in the mountainous parts of Uttarakhand and here, these regional gods of these are the unfair faith and beliefs.

A separate tradition is continuously for many years than other villages of Uttarakhand in the district.
This tradition makes this village special from other villages of Uttarakhand Mountain Region.

Guru flag has been set up at one place of the village. People who come to here and the guru flag on the guru flag, which are fulfilled by the regional public and other people's temporal mammacia.

Many mass recognitions are prevalent in the private mandal to the master flag. People believe in them. There is such a belief that many years in the village named Barath, has come to the arrival of many castes, but due to divine disasters and many plagues, these castes did not remain permanently here. In Parahram, people of Pokhariyal Talk came to stay here. In a dream of the people of Pokhariyal caste, a divine male appeared in a forestage and said that there will be some signs of you, where you will find some signs, then the people of Pokhariyal, did the same in the place, the place of Guru ji. was founded in that place and the master flag was established.

Such a tradition is also in Dehradun Metropolitan. Where is the flag fair go... According to another other recognition, some devotees of Guru Ram Rai in the village called Barath. In the place they camping the place of the guru that he took the ground and established the master flag on there. At present, this tradition remains dynamic at a prevention speed.

The guru only gives humans to the life and the world. Therefore, all the misleets have considered the master element to be very best. For this, many examples of Murvy devotion in Indian Wonders are received. For this reason, the master has been provided high level from Brahma Vishnu and Mahesh.
People of the villages are here to take the blessings of Gurudev. Along with this, there are also other places to meet the years here.

YOUR co - operation is consistent with our channel. Thank you very much for this. Register subscribing to this channel to see and understand the culture of the mountain.

Jai Dev Bhoomi
🌸🌺🙏🙏🌺🌸

Plz Join me on fb
facebook
  / drashok-nautiyal-113120000079469  


श्री गुरु झंडा देव स्थल ग्राम बराथ (पौड़ी गढ़वाल)|| Shri Guru Jhanda Village Barath Pauri Garhwal


LIKE SHARE SUBSCRIBE
🌷🌺🌸🌹🌷🌺🌸🌹🌷

Комментарии

Информация по комментариям в разработке