Jan Samarth Portal क्या है ? | Jan Samarth Portal Registration | Registration Process 2022 | Corpbiz

Описание к видео Jan Samarth Portal क्या है ? | Jan Samarth Portal Registration | Registration Process 2022 | Corpbiz

दोस्तों हाल ही में 6 July को प्रधान मंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने PM Jan Samarth Portal Launched किया है। इस Jan Samarth Portal का main motive जनता के लिए सभी schemes को एक platform पर लाकर सभी schemes की पहुंच को digital platform के through और आसान बनाना है|
इस प्लेटफार्म को Launch करते वक्त प्रधान मंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने कहा कि हमारे युवा अपनी मनचाही कंपनी आसानी से खोल पाएं, उन्हें आसानी से चला पाएं, इसके लिए 30 हजार से ज्यादा स्वीकृति संबंधी खामियों को कम करके, डेढ़ हजार से ज्यादा कानूनों को समाप्त करके, कंपनीज एक्ट के अनेक प्रावधानों को अवैध मानना बंद करके यह सुनिश्चित किया गया है कि भारत की कंपनियां न सिर्फ आगे बढ़ें, बल्कि विश्व भर में कई नई उचायिया प्राप्त करें। इसी उदेश के साथ इस पोर्टल को launch किया जा रहा है। और प्रधान मंत्री जी के इस बयांन के साथ ही पोर्टल को लांच कर दिया गया। तो चलिए अब जानते है की आखिर PM Jan Samarth Portal क्या है?
What is PM Jan Samarth Portal?

जैसा की हम सभी जानते हैं, भारत सरकार द्वारा लोन पर subsidy देने के लिए कई सारे योजनाओ चलाई जा रही है। जिसके लिए आम नारीको को अलग-अलग पोर्टल या संस्था में जाकर लोन पर subsidy लेना पड़ता है। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री ji के Jan Samarth Portal को शुरू करने के बाद पोर्टल Credit linked Government Schemes के तहत loan application और processing के लिए single stage के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से फ़िलहाल 13 government schemes के अंतगर्त 4 कैटेगरी शामिल होंगी-जैसे कृषि, शिक्षा, बिजनेस और आजीविका लोन एप्लीकेशन। जिसके माध्यम से आप अपनी योग्यता जाँच कर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। और कमाल की बात यह है कि अप्लाई करने के बाद 125+ ऋण देने वाली संस्थाएं भी इसमें check कर सकते है। जो कि आपको ऑनलाइन लोन देने के लिए verification कर ऑनलाइन आपके अकाउंट में लोन जारी कर देंगी। चलिए अब जानते है, की आखिर क्या-क्या सुविधाएं होंगी Jan Samarth Portal पर ?

Benefits of Jan Samarth Portal?
इस पोर्टल की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको अपनी योग्यता के अनुसार ऋण मिल सकता है। साथ ही आप लोन के लिए घर बैठे online apply कर सकते हैं। वही अगर हम योग्यता की बात करें तो आपको पोर्टल पर अपनी सारी जानकारी भरने के बाद यह चेक करना है, कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो कौन-कौन सी योजना के तहत मिलेगा। कितना loan amount होगा, कितना subsidy, interest देना होगा और कितने दिन देना होगा ऐसी ही सभी जानकरी आपको यहाँ मिल जाएगी वही हल फ़िलहाल इस पोर्टल पोर्टल पर 13 सरकारी योजनाएं के अंतगर्त 4 कैटेगरी जैसे Education Loan ,Agri Infrastructure Loan ,Business Activity Loan और Livelihood Loan हेतु अप्लाई कर सकते है. उसके बाद लोन लेने के लिए आवेदन देने से लेकर उसकी मंजूरी तक, पोर्टल में आवेदन की स्थिति और लोन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची-ये भी देख है। इसके अलावा applicant लोन नहीं मिलने या अन्य किसी असुविधा के लिए ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते है।

चलिए अब जानते है की कैसे आप जन समर्थ पोर्टल पर अप्लाई क्र सकते है ?
How to apply on #Jan #samarth #portal ?
मौजूदा समय में 4 लोन कैटेगरी हैं, और हरेक लोन कैटेगरी के तहत कई सरकारी योजनाएं इसमें लिंक्ड हैं।आपको जिस लोन कैटेगरी के लिए लोन लेना है। उसमें जाकर पहले कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होंगे. जवाबों के जरिए आप किसी भी पर्टिकुलर scheme के लिए अपनी eligibility check कर सकते है। अगर आप eligible हैं, तो ऑनलाइन आवेदन भर सकते है। और इसके बाद आप digital approval भी इसी पोर्टल पर आसानी से online ले सकते है।

चलिए ये थी Jan Samarth Portal से जुडी सभी जानकारिया,और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप corpbiz की टीम के साथ contact कर सकते है। आशा करती हु, आपको ये वीडियो पसंद आई होगी। ऐसी ही और भी जानकारियों के लिए चैनल को subscribe और bell icon को प्रेस करना न भूले साथ ही वीडियो को like, share जरूर करे आप अपने suggestions भी हमे comment box में शेयर कर सकते है धन्यवाद......

Phone:- 9121230280
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке