Indore के Madhuram Sandwich पर मचा बवाल। वकीलों ने किया जबरदस्ती हंगामा।दुकान बंद करने का झूठा आदेश

Описание к видео Indore के Madhuram Sandwich पर मचा बवाल। वकीलों ने किया जबरदस्ती हंगामा।दुकान बंद करने का झूठा आदेश

#madhyapradesh #indore #sarafaindore #foodiesofinstagram #madhuramsandwich

इंदौर शहर के मध्य में स्थित मधुरम सैंडविच की दुकान में देर शाम जमकर विवाद हुआ जहां दुकान संचालक ने आरोप लगाया की कुछ वकील आए और एक आदेश दिखाते हुए दुकान बंद करने की बात कही। जिसके बाद एक युवक द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई है...दरअसल मल्हरगंज थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली सेंडविच की दुकान पर जब ग्राहक सेंडविच का आनद ले रहे थे की तभी कुछ वकील एक आदेश की कापी लेकर पहुंच गए देखते ही देखते वह काफी चिला पुकार मच गई दुकान संचालकों का आरोप है की एक आदेश की कापी थी और उसी का हवाला देते हुए दुकान बंद करने की बात कही और भीड़ में ही एक युवक था जिसने कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке