BOCW Act 1996 & Contract Labour Regulation & Abolition Act | BOCW Scheme | Factories Act | Corpbiz

Описание к видео BOCW Act 1996 & Contract Labour Regulation & Abolition Act | BOCW Scheme | Factories Act | Corpbiz

#bocw का मतलब #building and Other #construction Workers) होता है। दरअसल ये शब्द BOCW तब से प्रचलन में आया जब बिल्डिंग औरother construction work में लगे workers के लिए केंद्र सरकार ने बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर एक्ट 1996 बनाया गया।
1. BOCW Act : Building and Other Construction Workers Act 1996 क्या है सबसे पहले इसे समझ लिजिए....
दरअसल बिल्डिंग और दूसरे कंस्ट्रक्शन वर्कर सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं। उनका काम भी अस्थायी और काम के घंटे काफी लंबे होते हैं। इसलिए उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर एक्ट 1996 बनाया था। इस ऐक्ट के तहत सभी राज्यों में BOCW वेलफेयर बोर्ड बनाए गए हैं|

इस एक्ट के अनुसार कोई भी निर्माण कार्य जिस पर 10 लाख रुपये से अधिक की लागत आती है उसमे उसके कुल लागत की एक फीसदी रकम Building and Other Construction Workers act (BOCW Act)के तहत जमा करनी होती है. जिसे 18 स्कीमों के जरिए कंस्ट्रक्शन श्रमिकों के कल्याण के लिए खर्च करना होता है।
इस एक्ट में भवन तथा अन्य निर्माण श्रमिकों के रोजगार तथा सेवा शर्तों के साथ ही उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी उपायों के प्रावधान हैं। इसके तहत राज मिस्त्री, ईंट पकाने वाले मजदूर, प्लंबर, वैल्डर, इलेक्ट्रिशियन, सीवरेज, मार्बल, टाइल लगाने वाले और पेंटर,पीओपी करने वाले आदि शामिल हैं।

Buildingऔरother constructions कार्य में लगे श्रमिक जो unorganized workers की grade में आते हैं को risky situations में कार्य करने, temporaryऔरirregular employment, indefinite working hours, Basic तथा welfare facilities आदि के अभाव के कारण इनकी स्थिति अत्यंत कमज़ोर तथा दयनीय होती है। पर्याप्त क़ानूनी प्रावधानों के अभाव के कारण workers की दुर्घटनाओं की सही – सही जानकारी हासिल करना, जिम्मेदारी निर्धारित करना औरcorrective measures में लाना दुर्लभ कार्य था। इसलिए कर्मकारों की सुरक्षा, कल्याण एवं अन्य सेवा शर्तों को सुव्यवस्थित करने हेतु व्यापक केन्द्रीय विधान कि आवश्यकता महसूस की गई।

कर्मकारों की नियोजन तथा सेवा शर्तें, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण उपायों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा Building and Other Construction Workers या (Employment and Terms of Service) act,1996 (BOCW Act) का सृजन किया गया है |

2. Building and Other Construction Workers act (BOCW Act) का उद्देश्य क्या है अब इसको समझते है ।
buildingऔर अन्य construction कार्यों में plannedlabor unorganized sector के labor हैं जो अत्यन्त गरीब व शोषित वर्ग से सम्बंधित होते हैं। ऐसी स्थिति में इनकी कार्यदशाओं में सुधार और इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा बोर्ड का गठन कर उन्हें विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है ।
building और अन्य constructionकार्यो में नियोजित विभिन्न श्रेणी के कामगारों की कार्य दशाओं व् उनके कार्यो के गुणवत्ता में सुधार और विभिन्न हितकारी योजनाओ के माद्यम से आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।
3. BOCW Act – Building and Other Construction Workers act के तहत श्रमिकों की किस प्रकार सहायता की जाती है? इसको समझते है ।
इस एक्ट के तहत विभिन्न राज्य के राज्य सरकारों द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है। और उनके द्वारा श्रमिकों की सहायता प्रदान की जाती है। इस एक्ट के तहत विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने अपने राज्य में अलग अलग योजनाएं चलाई जाती हैं जैसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस समय इस समय श्रमिकों के लिए निम्न योजनाएं चलाई जा रही है।

• अक्षमता पेंशन योजना
• दुर्घटना सहायता योजना
• राष्ट्रीय स्वस्थ बीमा
• योजना सौर ऊर्जा सहायता योजना
• पलना गृह योजना

What is BOCW card? (BOCW Card क्या होता है?)
BOCW Card एक प्रमाणित SCOSTA यानी Smart Card Operating System
for Transport Applicationकार्ड होता है जिसका उपयोग भारत सरकार द्वारा निर्धारित कई ई-गवर्नेंस नीतियों के अनुसार किया जाता है। BOCW Smart Card पर श्रमिक के सभी बेसिक डीटेल्स दी होती है और इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स कार्ड पर एम्बेडेड चिप में स्टोर रहती हैं। यह कार्ड विभाग को श्रमिक के परिवार के विवरण, श्रमिक को दी गई योजना के विवरण की तुरंत जांच करने में सहायता करता है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ऊपर दी गयी जानकारी के द्वारा आपको मालूम हो गया गया होगा कि BOCW क्या होता है? दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आयी होगी इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट Corpbiz.io पे जाके पोस्ट देख सकते हैं।

Know more: https://corpbiz.io/bocw-act-registration


Phone:- 7838392800
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке