विंध्यवासिनी देवी मंदिर विंध्याचल

Описание к видео विंध्यवासिनी देवी मंदिर विंध्याचल

विंध्यवासिनी देवी मंदिर विंध्याचल #मिर्जापुर ।। vindhyachal dham ।। vindhyachal mandir।।
विंध्याचल मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मिर्ज़ापुर जिले के एक कस्बे में है जिसकी मिर्ज़ापुर शहर से दूरी लगभग 7 किलोमीटर है विन्ध्याचल एक धार्मिक पर्यटन स्थल है जहां आपको माता दुर्गा के कई मंदिर देखने को मिल जायेंगे Maa Vindhyavasini Devi Mandir यहाँ का प्रमुख मंदिर है जो की एक शक्तिपीठ भी है इसके आलावा विन्ध्याचल में आप अष्टभुजी देवी मंदिर , काली खोह मन्दिर , सीता कुण्ड , विन्ध्याचल के गंगाघाट के भी दर्शन कर सकते है |

यह क़स्बा गंगा किनारे बसा हुआ है और बहुत ही शान्त है यहाँ आपको बस धार्मिक विचारधारा वाले लोग ही दिखाई पड़ते है हालाँकि यहाँ के मंदिरों में अत्यंत भीड़ देखने को मिलती है परन्तु विन्ध्याचल टाउन शांतिप्रिय जगह है।

विन्ध्याचल क़स्बा वैसे तो 51 शक्तिपीठो में से एक Maa Vindhyavasini Devi का निवास स्थान है और यहाँ का माहोल भी कुछ ऐसा प्रतीत होता है जैसे सच में माता सती यहाँ पर विराजमान हो पावन गंगा नदी इस स्थान की धार्मिक महत्वता को और भी बढाती है यहाँ के प्राकृतिक हरे भरे नज़ारे जिनमे पेड़ पौधों की हरियाली और पठार और इन पठारों के ऊपर बने मन्दिर भी आकर्षण का केंद्र रहते है |

Vindhyachal – विन्ध्याचल कैसे पहुचे
आपको विंध्याचल मंदिर के दर्शन हेतु मिर्ज़ापुर स्थित विन्ध्याचल पहुचना होगा यहाँ आना आसान है क्यूंकि यह स्थान भारत के प्रतिष्ठित धार्मिक शहर वाराणसी से महज 65 किलोमीटर और प्रयागराज से महज 85 किलोमीटर की दूरी पर है |

~ यदि आप रेलमार्ग से विन्ध्याचल आना चाहते है तो आपको बता दे की यहाँ का निकटतम एअरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एअरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी में स्थित है जिसका IATA कोड VNS है आपको भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरो से यहाँ के लिए फ्लाइट मिल जाएगी और यहाँ से आप विन्ध्याचल बस द्वारा , ट्रेन द्वारा या फिर आप कोई बी कार या ऑटो बुक करके जा सकते है |

कहा रुके – Where to stay
विंध्याचल मंदिर का यह पवित्र स्थान कोई बड़ी जगह नहीं है परन्तु माँ जगदम्बा का एक पावन शक्तिपीठ होने के कारण यहाँ पर माता के भक्तो का ताँता लगा रहता है इसीलिए यहाँ पर आपको तमाम धर्मशालाए और होटल मिल जायेंगे जहां आप आसानी से रुक सकते है बाकी आप चाहे तो मिर्ज़ापुर , वाराणसी में भी रुक सकते है |

Комментарии

Информация по комментариям в разработке